Lucknow Ka Mausam: लखनऊ सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Lucknow Ka Mausam 11 September 2023: कानपुर, लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट, झाँसी समेत आसपसा के कई जिलो में गरज़-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-09-11 07:15 IST

Lucknow Ka Mausam (Photo-Social Media)

Lucknow Ka Mausam 11 September 2023: राजधानी लखनऊ में रविवार देर शाम शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी है। रात भर मूसलधार बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट देखने को मिली है। राजधानी समेत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन घने बादल और बारिश की वजह से चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है। रविवार को दोपहर मे हल्की बारिश के साथ तेज धूप भी निकलने से थोड़ी बहोत उमस बढ़ी लेकिन शाम में एक बार भी मौसम ने करवट बदला और झमामझम बरसात हुई, जिससे मौसम एक बार फिर ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया। पिछलेल दो-तीन दिनों प्रदेश में जमकर बारिश व ठंडी हवाओं से गर्मी और उमस से राहत मिली है। चिपचिपी गर्मी से परेशान लोगों को कंबल निकालना पड़ गया। हालांकि, बदले मौसम से सबसे अधिक राहत पूर्वी यूपी के लोगों को मिली। आंचलिक मौसम विभाग के मुताबिक, अभी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ अच्छी बरसात देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन चेतावनी भरे हो सकते हैं। बीते 36 घंटों से रुक-रुक बारिश हो रही है। विदा होने से पहले मानसून पूरे प्रदेश को जमकर भिगो रहा है। बीते कई दिनों से जहां प्रदेश वासी तेज गर्मी से जूझ रहे थे, वहीं, पिछले तीन दिनों से सभी जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है। बूंदाबांदी की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मौसम सोमवार (11 सितंबर) को भी ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुबह से ही आसमान में काले बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। हालांकि दिन में धूप निकलने के भी आसा हैं, दिन चढ़ने के साथ रुक-रुक कर बरसात होती रहेगी। धीमे से मध्यम बारिश लोगों को भिंगाएगी। इसलिए यदि आप घर से बाह निकल रहे हैं तो छाता-रेनकोट आदि लेकर ही निकलें। नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिन के उत्तरार्ध में तेज बारिश के आसार हैं। इस दौरान 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से पुरवाई हवाएं चलेंगी। 11 सितंबर को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

धान की फसलों को फायदा

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पिछले तिन दिनों से तेज से धीमी बारिश से तापमान में काफी गिरावट आने से जहां मौसम सुहाना हुआ है वहीं, धान की फसल को भी संजीवनी मिल गई है। खेतों में हरे धान लहलहाने लगे। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से कुसानों के चेहरे मुरझाए हुए ते। पिछल कई दिनों से तेज धूप ने हल बेहाल कर रखा था। चिलचिलाती धूप में लोग निकलने से भी कतरा रहे थे। तेज धूप और बारिश न होने से सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही थी।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश

कानपुर, लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट, झाँसी समेत आसपसा के कई जिलो में गरज़-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी संभव है।

Tags:    

Similar News