थोड़ी देर में शुरू होगा यूपी विधानसभा का सत्र, जोरदार हंगामे के आसार
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र बस थोडी देर में ही षुरू होने जा रहा है। चुनाव के पहले होने वाले अंतिम सत्र में विपक्ष प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने को तैयार है।
Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बस थोडी देर में ही षुरू होने जा रहा है। चुनाव के पहले होने वाले अंतिम सत्र में विपक्ष प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने को तैयार है। वहीं राज्य सरकार विपक्ष को इसका माकूल जवाब देने की पूरी तैयारी कर चुका है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने 11 बजे सत्र शुरू होने के पहले अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है जिसमें राज्य सरकार को घेरने की रणनीति पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
विपक्षी दल समाजवादी पार्टी बसपा और कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरने के लिए लखीमपुर कांड बेरोजगारी किसान आंदोलन तथा कानून व्यवस्था की बदत्तर स्थिति को अपना हथियार बनाने जा रहा है। वहीं राज्य सरकार अपने विकास कार्यो का ढिढोरा पीटने को तैयार है।
विपक्षी दलों के सदस्यों ने बनाई शोर शराब और हंगामा करने की योजना
हांलाकि विधानसभा सत्र के पहले दिन आज निधन की सूचना के बाद आज की बैठक स्थगित हो जाएगी लेकिन विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों के सदस्यों ने शोर शराब और हंगामा करने की योजना बनाई है।
विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, सुखदेव राजभर एवं सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन के निर्देश दिए जाने के बाद अगले दिन के लिए विधानसभा स्थगित कर दी जाएगी।
इसके अगले दिन यानी 16 दिसम्बर को पूर्वान्ह सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद द्वितीय अनुपूरक मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा।
बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रश्न लिये जायेंगे। उसके उपरांत सदन के एजेण्डा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसी दिन शाम को विधान सभा के सदस्यों का फोटो ग्रुप का आयोजन होगा। इसके बाद 17 दिसम्बर को सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा।