Lucknow Crime: युवती से यौन शोषण के मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
Lucknow Crime: युवती का आरोप है कि अमित ने उसका एटीएम कार्ड छीन लिया था। जिसका इस्तेमाल कर खाते में जमा करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए।
Lucknow Crime: कार शोरूम की डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर से शोरूम में साथ काम करने वाले जनरल मैनेजर द्वारा यौन शोषण के मामले में पुलिस अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस इसे पति पत्नी का विवाद बता रही है। उधर युवती ने जीएम अमित द्विवेदी पर यौन शोषण करने, फर्जी शादी रचाने संबंधित अन्य मामलों में कोर्ट के आदेश पर सआदतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ की थी। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। शुक्रवार को न्यूजट्रैक से बातचीत में SHO ne बताया कि घटनास्थल दूसरे थानाक्षेत्र का है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना चल रही है।
यह था मामला
पीड़िता ने बताया कि जनरल मैनेजर अमित ने पहले तो उससे दोस्ती की और अविवाहित होने का दावा कर शादी का प्रस्ताव रखा। जब युवती ने शादी के लिए हां कर दी तो आरोपी ने उस का यौन शोषण किया। भरोसा जीतने के लिए एक मंदिर में ले जाकर मांग भर दी। जिसके बाद महीने तक दोनों साथ रहे। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। मंदिर में रचाई गई शादी को रजिस्टर कराने की बात कहने पर उसे घर से भगा दिया गया। इसके बाद मायके में रहते हुए पीड़िता ने बेटे को जन्म दिया। जिसे आरोपी छीनने का प्रयास कर रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
एटीएम से पैसे निकालने का आरोप
युवती का आरोप है कि अमित ने उसका एटीएम कार्ड छीन लिया था। जिसका इस्तेमाल कर खाते में जमा करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा तो मारपीट कर आरोपी ने उसे घर से निकाल दिया। युवती के मुताबिक वह गर्भवती थी। अमित की हरकतों से परेशान होकर मायके में रहने लगी। वहीं बेटे का जन्म हुआ। इस बीच अमित के विवाहित होने की जानकारी भी हुई। पीड़िता के मुताबिक अमित के अलग होने के बाद वह अकेले ही बेटे का पालन पोषण कर रही थी। 21 अगस्त को स्कूल से बेटे को लेकर वापस आते वक्त अमित और उसके परिवार वाले आ गए। जिन्होंने बच्चे को छीनने का प्रयास किया। विफल होने पर बेटे का अपहरण कराने की धमकी देते हुए भाग गए। युवती ने सआदतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। जिसके बाद न्यायालय में अर्जी दायर की गई। कोर्ट के आदेश आदेश पर अमित द्विवेदी के खिलाफ सआदतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।