Lucknow: किडनी की बीमारी से जूझ रहे अनूप की मदद को आगे आया अदाणी समूह, कराएगा इलाज

Lucknow: अनूप मिश्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। वहीं किडनी ट्रांसप्लांट में काफी बड़ी रकम खर्च होगी।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-28 17:30 IST

किडनी की बीमारी से जूझ रहे अनूप की मदद को आगे आया अदाणी समूह(न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रहने वाले 19 साल के अनूप मिश्रा का इलाज अब अदाणी समूह करायेगा। रामस्वरूप कॉलेज से बीटेक साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहा अनूप मिश्रा आखिरी फेज की क्रोनिक किडनी बीमारी से जूझ रहा है। उसका इलाज एसजीपीजीआई लखनऊ में चल रहा है। जहां अनूप का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। अनूप मिश्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। वहीं किडनी ट्रांसप्लांट में काफी बड़ी रकम खर्च होगी। जिसे लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने सोशल मीडिया के जरिए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और अदाणी फाउंडेशन से मदद की अपील की थी।

क्रोनिक किडनी बीमारी से जूझ रहे होनहार छात्र की परेशानी और परिजनों की मजबूरी को मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने समझा। अब उन्होंने अनूप मिश्रा के किडनी ट्रांसप्लांट और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन को निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी इससे पहले भी जरुरतमंदों की मदद करते रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की एक मासूम बच्ची लवली का ऑपरेशन भी अदाणी समूह ने कराया था। जिसके हाथ-पैर बचपन से ही टेढ़े थे।

वहीं राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में निजी संस्थान में काम करने वाले शशिकांत गौतम की चार साल की बेटी मनुश्री का इलाज भी अदाणी समूह ने ही कराया था। मनुश्री के दिल के छेद का इलाज पीजीआइ के कार्डियोलॉजी विभाग से चल रहा था। जिसके बाद अदाणी समूह ने चार साल की मनुश्री के उपचार का पूरा खर्च वहन किया था। बिजनेस में बुलंदियों के हासिल करने वाला अदाणी समूह मानवीय संवेदनाओं को बहुत बेहतर तरीके से समझता है और समूह के प्रमुख गौतम अदाणी की संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को दर्शाता है।

Tags:    

Similar News