LS Elections 2024: अखिलेश यादव का पार्टी नेताओं को निर्देश- वोटर लिस्ट पर रखें नजर...लोगों के जमीन छीन रहे बीजेपी नेता

Lok Sabha Elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हल्ला बोला।

Written By :  aman
Update:2024-01-11 16:24 IST

सपा चीफ अखिलेश यादव (Social Media)

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि, बीजेपी नकारात्मक राजनीति करने की आदी है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार (11 जनवरी) को सपा अध्यक्ष नेविधानसभा अध्यक्षों की बैठक बुलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, प्रदेश के सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।'

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश बोले, बीजेपी के जाल में हमें नहीं फंसना है। इसके लिए पार्टी के नेताओं की राय अहम होगी। अखिलेश यादव ने कहा, आज जो विधानसभा के अध्यक्ष आए हैं वो अपनी राय और सुझाव देंगे।'

वोटर लिस्ट को कैसे सुधारना है?

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को संबोधन में कहा, 'विधानसभा के अध्यक्षों ने कई बिंदुओं पर चर्चा की है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ये है कि वोटर लिस्ट को कैसे सुधारना है? उन्होंने कहा, अगर सरकार और भाजपा मिलकर लिस्ट में से मतदाताओं के नाम काट देंगे तो इसके लिए हमें सावधान रहना पड़ेगा।'

'सपा मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया था' 

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'पिछली बार भी समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था। जानबूझकर समाजवादी पार्टी के वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था। कई जगह मतदाताओं के नाम हटाए गए। कई जगह वोट का फेरबदल भी हुआ। अखिलेश यादव ने कहा, इसी वजह से समाजवादी पार्टी के समर्थक वोट नहीं डाल पाए थे।'


बीजेपी ने किसानों को सपना दिखाया, आय दोगुनी नहीं हुई

अखिलेश बोले, 'वोटर लिस्ट जो 22 जनवरी को प्रकाशित होने जा रही है, उसमे जो हमारा वोट कट गया है या जो बढ़ने से छूट गया है उसकी तैयारी हम लोग अभी से विधानसभा स्तर पर करेंगे। आगे कहा, बीजेपी ने पूरे देश के किसानों को सपना दिखाया लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई। इसलिए बड़े पैमाने पर देश में बेरोजगारी बढ़ी है।'

यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं

सपा सुप्रीमो ने बढ़ी बिजली दर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आज बिजली महंगी है। हमारे किसानों को अपना खेत बचाना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं। अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा। सपा सरकार में जिन मेडिकल कॉलेजों को बनाया गया था वो भी आज नहीं चलाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर लूट भाजपा सरकार में हो रही है।'

कहां है 40 लाख करोड़ का निवेश?

बीजेपी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए अखिलेश बोले, 'निवेश के जो सपने दिखाए गए थे, कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश आएगा, कितना निवेश पहुंचा? उससे कितनी नौकरी, कितने लोगों को रोजगार मिला है। ये सरकार के पास कोई डेटा नहीं है।'

'PDA की जितनी मदद हो करें' 

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, 'PDA के बजट में कटौती नहीं होनी चाहिए। PDA की जितनी मदद हो सके करनी चाहिए। बजट के माध्यम से, शिक्षा के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास PDA के आंकड़ों को लेकर कोई भी जवाब नहीं है। अगर PDA ढूंढने निकलोगे तो पाएंगे कि उनके साथ बहुत बड़ा भेदभाव हो रहा है।' 

Tags:    

Similar News