Lucknow News: पुनर्वास विवि में बीए, बीकॉम एलएलबी के लिए आवेदन जारी, लेट फीस के साथ 14 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
Rehabilitation University: प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय का कहना है कि बीए, बीकॉम, बीकॉम एलएलबी, बीबीए, बीटेक, बीपीओ, बीएससी सीएस एंड आईटी, पीडीसीडी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह जुलाई थी। लेकिन प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से 14 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का आखिरी मौका रखा गया है।
Lucknow News: डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। अब किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए 500 रूपये का विलंब शुल्क चुकाना पडेगा। विलंब शुल्क के साथ 14 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
लेट फीस के साथ 14 जुलाई तक आवेदन
प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय का कहना है कि बीए, बीकॉम, बीकॉम एलएलबी, बीबीए, बीटेक, बीपीओ, बीएससी सीएस एंड आईटी, पीडीसीडी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह जुलाई थी। लेकिन प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से 14 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का आखिरी मौका रखा गया है। जिससे कोई भी छात्र 500 रूपये के विलंब शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकेगा। अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
पाठ्यक्रमों में आवदेन की स्थिति
बीए की 400 सीटों के सापेक्ष 602 आवेदन आए हैं।बीकॉम की 120 सीटों पर 123, बीकॉम एलएलबी की 120 सीटों पर 113, बीबीए की 60 सीटों पर 133, बीटेक की 360 सीटों पर 173, बीटेक लेट्रल इंट्री की 254 सीटों पर 33 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं बीएससी सीएस या आईटी की 40 सीटों पर 58, बीफार्मा की 60 सीटों पर 134, डीफार्मा की 60 सीटों पर 96 और पीडीसीडी की 60 सीटों पर 91 आवदेन आए हैं।
बीएड और एलएलएम की 109 छात्रों ने छोडी प्रवेश परीक्षा
पुनर्वास विवि में बीएड विशेष शिक्षा, एलएलएम और बीवीए की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन शनिवार को हुआ। परीक्षा के दौरान कुलपति प्रो. संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, कुलानुशासक प्रो. सीके दीक्षित ने कक्षों का निरीक्षण किया। एकेडमिक ब्लॉक ए-2 के कुल 20 कमरों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 418 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 109 अनुपस्थित रहे। वहीं ललित कला विभाग में बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट में 40 सीटों के सापेक्ष प्रायोगिक परीक्षा हुई। इस पाठ्यक्रम में कुल 50 सीट हैं, जिसमें 10 सीट पर दाखिले सीयूईटी से लिया जाएगा। बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए 100 अंकों की परीक्षा और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।
एमवीए की प्रवेश परीक्षा कल से
पुनर्वास विवि में रविवार को मास्टर ऑफ फाईन आर्ट्स (एमवीए) की प्रायोगिक परीक्षाएं और साक्षात्कार होगा। पहले दिन चित्रकला और नौ जुलाई को मूर्तिकला एवं व्यावहारिक कला की परीक्षाएं व साक्षात्कार आयोजित होंगी। इन कार्यक्रमों में सीटों के लगभग तीन गुणा आवेदन आए हैं।