अपने नए शो 'जाने अनजाने हम मिले' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे भरत अहलावत और आयुषी खुराना

Lucknow News : जी टीवी का हाल ही में लॉन्च हुआ फिक्शन शो 'जाने अनजाने हम मिले' अपनी दिलचस्प कहानी के चलते सुर्खियों में है।

Update:2024-11-13 16:09 IST

Lucknow News : जी टीवी का हाल ही में लॉन्च हुआ फिक्शन शो 'जाने अनजाने हम मिले' अपनी दिलचस्प कहानी के चलते सुर्खियों में है। यह शो रीत और राघव का सफर दिखाता है, जो शादी की एक प्राचीन परंपरा 'आटा साटा' का हिस्सा बनते हैं। इस रिवाज को ज्यादा नहीं जाना जाता है, लेकिन ये परंपरा राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में आज भी प्रचलित है। इस रस्म में एक परिवार की बेटी का विवाह दूसरे परिवार में होता है, जबकि उस दूल्हे की बहन का विवाह दुल्हन के भाई से होता है। इस प्रकार, दोनों परिवार एक गहरे और आपसी रिश्ते में बंध जाते हैं, जहां दोनों परिवारों की खुशियां एक-दूसरे पर निर्भर होती हैं।

मुंबई में शो के सफल लॉन्च इवेंट और प्रीमियर एपिसोड को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, शो के मुख्य कलाकार आयुषी खुराना और भरत अहलावत नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। इस सफर का मकसद न सिर्फ लखनऊ के दर्शकों, फैस और मीडिया से जुड़ना था बल्कि शो की अनोखी कहानी और अपने किरदारों की अलक पेश करना भी था। उन्होंने शहर की कुछ मशहूर जगहों का बौरा किया, फैस से मिले. लोकल खाने का स्वाद चखा और अपनी उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया।

आयुषी ने कहा लखनऊ आकर मीडिया से मिलना एक अलग ही अनुभव था। लोगों से शो के बारे में मिले पॉजिटिव रिव्यूज सुनकर बेहद खुशी हुई। साथ ही यहां की चाट का स्वाद लेना और मां के लिए चिकनकारी कुर्ते लेना भी बहुत मजेदार अनुभव रहा। यहां के लोगों की गर्मजोशी और इस शहर की संस्कृति ने मेरा दिल छू लिया।

भरत ने कहा आयुषी के साथ लखनऊ आकर अपने नए शो का प्रमोशन करना एक बेहतरीन अनुभव था। राघव का किरदार निभाना मेरे लिए एक दिलकश एहसास है। इस किरदार ने मुझे रिश्तों की गहराइयों में झांकने का मौका दिया है, और अब मुझे उस वक्त का बेसब्री से इंतज़ार है जब सारे दर्शक मेरे साथ इस सफर में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News