Lucknow News: कार से टकराते ही हवा में उछला बिना हेलमेट का बाइक सवार, CCTV वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
Lucknow News: ये पूरी घटना इंदिरानगर के सेक्टर 13 की है। जहां एक तरफ से कार सवार धीमी स्पीड में आ रहा था। वहीं, दूसरी दिशा से रेपीडो बाइक सवार अभिजीत श्रीवास्तव काफी तेज रफ्तार से आ रहा था।;
Lucknow News (Photo Social Media)
Lucknow News: लखनऊ की यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने की सलाह देते हुए अलग अलग नियमों के साथ सख्ती बरतता हुआ नजर आ रहा है। बावजूद इसके दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाकर हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मिला, जहां कार और बाइक की टक्कर से जुड़ा एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। CCTV वीडियो में एक युवक कार की टक्कर लगने के बाद हवा में उछलकर नीचे गिर गया, जिससे उसे काफी गंभीर चोट आई।
मोड़ पर हुआ हादसा, हवा में उछला रेपीडो बाइक सवार
इस हादसे को लेकर इंदिरानगर थाने के एसएचओ ने ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पूरी घटना इंदिरानगर के सेक्टर 13 की है। जहां एक तरफ से कार सवार धीमी स्पीड में आ रहा था। वहीं, दूसरी दिशा से रेपीडो बाइक सवार अभिजीत श्रीवास्तव काफी तेज रफ्तार से आ रहा था। मोड़ पर आते ही बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बाइक सवार टक्कर लगते ही कार की ऊँचाई से ऊपर तक हवा में उछला और सड़क पर मुँह के भल गिर गया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुआ बाइक सवार, CCTV फुटेज आया सामने
हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आस पास रहने वाले लोग घरों के बाहर निकल आए। तत्काल घायल बाइक सवार अभिजीत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि बाइक चालक बहुत ज्यादा स्पीड में था, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। घायल बाइक सवार प्राथमिक उपचार मिलने के बाद अभी स्वस्थ है। इस पूरी घटना से जुड़ा एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिना हेलमेट लगाए लापरवाही से बाइक चला रहा युवक कार से टकरा जाता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है।