Lucknow Bulldozer Action: नम आंखों के सामने लखनऊ नगर निगम ने उजाड़ दिया गरीब का आशियाना, महिला बोली- 'अफसरों ने मना किया... कर्मचारियों ने उजाड़ दिया'

Lucknow News Today: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ताड़ीखाना के पुरनिया फ्लाईओवर के पास डिवाइडर पर उषा देवी और भारत प्रसाद अपना लकड़ी का एक छोटा सा आशियाना बना कर रहते हैं।;

Update:2025-01-23 15:42 IST

Lucknow Bulldozer Action Nagar Nigam Team Removed Encroachment on Tadikhana Crossing

Lucknow News in Hindi: लखनऊ नगर निगम की ओर से विभागीय आदेश के बाद शहर भर में अतिक्रमण हटाने के काम तेजी से किया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार करीब 2 बजे नगर निगम की टीम ने ज़ोन 3 में ताड़ीखाना रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान दर्जनों दुकानों का अतिक्रमण हटाने के साथ साथ चालानी की कार्रवाई की गई। मौके पर लुहार का काम करने वाले एक परिवार का लकड़ी का बना आशियाना भी तोड़ दिया गया, जिसके बाद मौके पर उस परिवार की छोटी छोटी बच्चियां रोती नजर आईं।

'20 साल से था आशियाना, नगर निगम ने उजाड़ दिया'

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ताड़ीखाना के पुरनिया फ्लाईओवर के पास डिवाइडर पर उषा देवी और भारत प्रसाद अपना लकड़ी का एक छोटा सा आशियाना बना कर रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे लुहार का काम करते हैं और इसी से अपना गुजारा करते हैं। गुरुवार को नगर निगम के अफसरों ने अतिक्रमण के नाम पर उनका घर उजाड़ दिया।

उन्होंने बताया कि उनका ये लकड़ी का छोटा सा घर बीते 20 सालों से यहीं पर बना है, जिसे गुरुवार को उजाड़ दिया गया। मौके पर अपने टूटते आशियाने को देखकर जहां भारत प्रसाद अपना सामान समेटते नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी उषा और दो छोटी बच्चियों की आंखें नम हो गईं। स्थानीय लोगों ने नजर निगम की इस कार्रवाई पर काफी नाराजगी जताई।

अफसरों ने मना किया लेकिन कर्मचारियों ने गिराया घर

उषा देवी बताती हैं कि इस कार्रवाई के दौरान हम अपना सामान समेत ही रहे थे कि नगर निगम की टीम बुलडोजर और दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। काफी मिन्नतों के बाद अफसरों ने घर तोड़ने के लिए मना किया। बावजूद इसके अतिक्रमण हटाने के नाम पर निगम के कर्मचारियों ने जानबूझ कर उनका घर गिरा दिया। अब ऐसे में परिवार के साथ भीषण ठंड में कैसे गुजारा करेंगे। आपको बता दें कि ताड़ीखाना रोड पर चाहत बिरयानी समेत दर्जनों दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। मौके पर अतिक्रमण दस्ते के साथ नगर निगम के अफसरों की टीम मौजूद रही।

Tags:    

Similar News