Lucknow News: लखनऊ में लोहिया अस्पताल के बाहर दबंगों ने युवक को चाकुओं से वार कर किया घायल, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Lucknow News: लोहिया संस्थान के गेट नंबर-2 के पास जूस के ठेले पर खड़े युवक को इलाके के दबंगों ने धारदार हथियार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि घटना के 1 सप्ताह बीच जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नशे में धुत दबंगों की ओर से मारपीट करने के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। ऐसी घटनाओं में कई बार पुलिस की ओर से लापरवाही करने की बातें भी सामने आती हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला गुरुवार को निकलकर सामने आया, जहाँ लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित लोहिया संस्थान के गेट नंबर-2 के पास जूस के ठेले पर खड़े युवक को इलाके के दबंगों ने धारदार हथियार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। बताया जाता है कि इस मामले में पीड़ित की ओर से स्थानीय चौकी में शिकायत भी की गई लेकिन घटना के 1 सप्ताह बीच जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
अस्पताल के गेट के बाहर जूस वाले से शुरू हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रहने वाले आदित्य गाजीपुर थाना क्षेत्र के लेखराज मार्केट में रहते हैं। बीते 1 सप्ताह पहले आदित्य लोहिया संस्थान के गेट संख्या 2 के बाहर लगे जूस के ठेले के पास खड़े हुए थे। उसी दौरान जूस वाले की पास में खड़े नशे में धुत दबंगों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट शुरू हो गई। पास में खड़े पीड़ित आदित्य जब जूस वाले के पक्ष में बीच बचाव करने पहुंचे तो दबंगों ने आदित्य की जमकर पिटाई कर दी।
दबंगों ने युवक के सिर पर किए कई बार, पीड़ित ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
दबंगों ने नशे में धुत होकर पीड़ित आदित्य के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर चाकू से कई बार हमला भी कर दिया। जिससे आदित्य के सिर में 2 जगह गहरा घाव हो गया। घटना को अंजाम देकर सभी दबंग मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का कहना है कि मामले में तहरीर देने के 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी लोहिया अस्पताल चौकी इंचार्ज मनीष कुशवाहा की ओर से न तो मुकदमा दर्ज कराया गया और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। बताया जाता है कि लोहिया संस्थान के आसपास ठेलों पर देर रात तक नशेड़ियों और अराजकतत्वों का जमावड़ा लगता है लेकिन स्थानीय पुलिस ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देती है।