Lucknow Crime: कॉलोनी में खड़ी गाड़ी ने पकड़ी आग, फायर ब्रिगेड और पेट्रोल पंप कर्मियों ने पाया काबू

Lucknow Crime: आग की सूचना पर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। फ़िलहाल, दमकल के साथ ही पम्प कर्मियों ने आग को फैलने से रोक लिया वरना घटना और बड़ी हो सकती थी।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-11 18:16 IST

कुछ ही देर में जल गई कार। Photo- Ashutosh Tripathi 

Lucknow Crime: सोमवार की शाम बादशाह नगर स्थित राजकीय कॉलोनी में खड़ी चार पहिया गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में कार जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पास में मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालाँकि, तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल गई। वहीँ, आग की सूचना पर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। फ़िलहाल, दमकल के साथ ही पम्प कर्मियों ने आग को फैलने से रोक लिया वरना घटना और बड़ी हो सकती थी।

पंप कर्मियों ने आग बढ़ने से रोकी

राजकीय कॉलोनी परिसर में खड़ी एक कार में अचानक धुआँ उठने लगा। कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी। इस बात की जानकारी जब पास में ही मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को हुई तो वह भी तत्काल मौके पर पहुँच गए। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से काफी देर आग को बढ़ने से रोके रखा। हालाँकि, कार में मौजूद फायबर, रबर और प्लास्टिक के चलते रुक-रुक कर कार में आग पकड़ती रही। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालाँकि, इतनी देर में कार जलकर राख हो गई। कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड थी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

काफी देर मची रही अफरा-तफरी

खड़ी कार में आग लगने से काफी देर तक कॉलोनी में अफरा तफरी मची रही। इस बीच आसपास मौजूद घरों के लोग भी बाहर निकल आए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना हादसा और बड़ा हो जाता। हालाँकि, आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। गाड़ी में शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल, अभी तक आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। जाँच के अब ही आग लगने की मूल वजह स्पष्ट हो पाएगी। 

Tags:    

Similar News