UP : अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बनाए गए
State Finance Commission: उत्तर प्रदेश राज्य वित्त आयोग का गठन होने के साथ ही यूपी के अपर मुख्य सचिव IAS दीपक कुमार इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य वित्त आयोग का गठन होने के साथ ही यूपी के अपर मुख्य सचिव IAS दीपक कुमार इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं। दीपक कुमार के पास यूपी की ब्यूरोक्रेसी में वित्त के साथ ही माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग का भी प्रभार है। उनकी गिनती सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में होती है।
आयोग के अन्य सदस्यों के नाम का एलान एक हफ्ते के अंदर होने की उम्मीद है। वित्त आयोग राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं के टैक्स के ढांचे और जिम्मेदारी का फार्मूला तय करेगा।
सुधरेगी नगर निकायों-पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति
आयोग के गठन की तैयारी विधानसभा चुनाव से पहले ही शुरू हो गई थी। आयोग टैक्स में भागीदारी के अतिरिक्त स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा भी करेगा। वित्त आयोग के गठन से साफ है कि योगी सरकार राज्य में विभिन्न नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति सुधारने और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है।