Lucknow News: इस्कॉन मंदिर में दीपावली के अवसर पर सवा लाख दीपों से मनाया गया दीपोत्सव
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोल्फ सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर में दीपावली के अवसर पर सवा लाख दीपों को रोशन किया गया और धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोल्फ सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर में दीपावली के अवसर पर सवा लाख दीपों को रोशन किया गया और धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया। बता दें कि लखनऊ का यह इस्कॉन मंदिर अन्य इस्कॉन मंदिरों की तरह ही प्रतिदिन श्रीमद भागवतम और भगवद गीता पर कई आरती और व्याख्यान आयोजित करता है। ये काफी बड़ा मंदिर है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने अनूठे साहित्यिक परिवेश, स्वाद और कलाओं के लिए जाना जाता है। वहीं इसके अलावा यह शहर पर्यटन के लिहाज से भी काफी मशहूर है।
वहीं इसके अलावा यहां कई बेहतरीन मंदिर हैं। इनमें से एक है यहां का इस्कॉन मंदिर। बता दें कि यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है, जहां दर्शन मात्र से आपको सुख-शांति की अनुभूति होती है।
ऐसे में आप भी लखनऊ के एतिहासिक स्थलों को घूमकर शांति का अनुभव करना चाहते हैं तो आप इस्कॉन मंदिर में जरूर जाना चाहिए।
बता दें कि यह मंदिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है। यह मंदिर 5 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। बता दें कि यह एक अत्यंत ही सुंदर और भव्य मंदिर है।
इस मंदिर का निर्माण साल 2012 में किया गया था और यह मंदिर इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की 100वीं जयंती के अवसर पर समर्पित किया गया था।
इस्कॉन मंदिर लखनऊ का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है।
लखनऊ शहर में कई ऐतिहासिक पर्टयक स्थल हैं जहाँ