Lucknow News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह और रोजगार मेला में सम्मिलित होंगे
Lucknow News: सांसद व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 09 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का शनिवार शाम 05:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा।;
Lucknow News: सांसद व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 09 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का शनिवार शाम 05:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।
रक्षा मंत्री का जानें पूरा कार्यक्रम
रक्षा मंत्री अगले दिन 10 मार्च, रविवार को प्रातः 11:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। उद्घाटन समारोह के उपरांत अपराह्न 1:00 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे और विश्वविद्यालय खेल परिसर में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव "रोजगार मेला" में सम्मिलित होंगे।
अपराह्न 3:00 बजे अटल कन्वेंशन सेंटर चौक में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित "अभिनंदन समारोह" में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 04:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।