Lucknow News: डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ने हासिल किया एडवांस्ड डा विंची रोबोटिक सिस्टम: अब जटिल सर्जरी होगी और आसान

डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने हाल ही में डबल कंसोल, क्लोज कंसोल और ट्रेनी रेजिडेंट्स के लिए सिम्युलेटर से लैस अत्याधुनिक डा विंची रोबोटिक सिस्टम की घोषणा की है।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-13 20:46 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने हाल ही में डबल कंसोल, क्लोज कंसोल और ट्रेनी रेजिडेंट्स के लिए सिम्युलेटर से लैस अत्याधुनिक डा विंची रोबोटिक सिस्टम की घोषणा की है। यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान को उत्तर प्रदेश का दूसरा सरकारी मेडिकल संस्थान बनाती है जिसके पास यह रोबोटिक सिस्टम मौजूद है। यह कदम डॉ. आरएमएलआईएमएस की चिकित्सा क्षेत्र में विश्व-स्तरीय देखभाल और प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है।

रोबोटिक सिस्टम से सर्जरी के तरीके में होगा बदलाव

डा विंची रोबोटिक सिस्टम सर्जन को उन्नत सटीकता, चपलता और नियंत्रण के साथ जटिल सर्जरी को करने में सक्षम बनाता है। डबल कंसोल सुविधा के कारण दो सर्जन एक साथ सहयोगात्मक रूप से सर्जरी कर सकते हैं, जबकि क्लोज़ कंसोल सर्जन को अधिक आसान और प्रभावी तरीके से ऑपरेशन करने में मदद करता है। साथ ही, सिम्युलेटर का उपयोग रेजिडेंट्स को रोबोटिक सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए एक व्यावहारिक प्रशिक्षण अनुभव प्रदान करता है।

निदेशक डॉ सीएम सिंह ने की पुष्टि

डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे संस्थान में इस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को पेश किया गया है। डा विंची रोबोटिक सिस्टम सर्जरी के तरीके को पूरी तरह से बदलने में सक्षम होगा, जिससे न केवल रोगी के परिणामों में सुधार होगा। बल्कि हमारे रेजिडेंट्स को अभूतपूर्व प्रशिक्षण अवसर भी प्राप्त होंगे।

चिकित्सा नवाचार के क्षेत्र में डॉ आरएमएल की प्रतिबद्धता

डा विंची रोबोटिक सिस्टम का अधिग्रहण डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की चिकित्सा नवाचार और उच्च गुणवत्ता वाली रोगी देखभाल की दिशा में निरंतर प्रगति करने की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। यह कदम संस्थान को और भी सशक्त बनाता है और भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने की दिशा में अग्रसर करता है।

Tags:    

Similar News