Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में चोरों का आतंक! विद्युत ट्रांसफार्मर से कीमती सामान हुआ चोरी, 3 हजार घरों की बिजली प्रभावित
Lucknow News: शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि मालिहाबाद थाना क्षेत्र के मुजासा कस्बे में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, चोरों के एक गिरोह ने मुजासा में नहर के किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से कीमती सामान पर ही हाथ साफ कर दिया।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि मालिहाबाद थाना क्षेत्र के मुजासा कस्बे में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, चोरों के एक गिरोह ने मुजासा में नहर के किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से कीमती सामान पर ही हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की वारदात से मलिहाबाद में नर्सरी का कारोबार करने वाले लोगों के साथ साथ स्थानीय निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर हुआ चोरी, लोगों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल
स्थानीय निवासी मेराज रजा ने बताया कि ये घटना शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि में हुई। चोरों ने पहले ट्रांसफार्मर का ऊपरी हिस्सा खोलकर तेल निकाला और फिर ढांचे को पड़ोस के खेत में गिराकर कॉइल और कॉपर चुरा कर ले गए। उनका अनुमान है कि इस वारदात में 3 या 4 लोग नहीं बल्कि 10 से 12 लोग शामिल रहे होंगे। उन्होंने बताया कि इलाके में चोरी की ये तीसरी वारदात है और पूरी तहसील की बात करें तो ये चोरी का छठा मामला है। इतने मामलों के बीच कई बार पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने का निवेदन किया गया लेकिन गश्त नहीं हुई। जिसकी वजह से ही चोरी की ये घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
3 हजार घर के साथ करीब 300 नर्सरी प्रभावित
मेराज रजा बताते हैं कि मुजासा कस्बे में नर्सरी ही सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए रोजी रोटी का जरिया है। यहां 300 से अधिक नर्सरी हैं। यहां ट्यूबवेल वगैरा इसी ट्रांसफार्मर से चलते थे। लेकिन बीती रात हुई चोरी की वजह से इलाके के करीब 3000 घरों की बिजली गुल है, नर्सरी में बिजली न पहुंचने से ट्यूबेल नहीं चल पा रहे, जिससे पेड़ों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यहां के लोगों पर रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। उनका कहना है कि बिजली विभाग को कई बार इस ट्रांसफार्मर को जाली से लॉक करने की मांग की गई लवकिं उन्होंने नहीं सुना। जब भी कहा गया तो जवाब में अधिकारियों ने ये कहा कि 'कभी आपके घर बिजली न आये तो यहां आकर चेक कर लेना क्योंकि चोरी बहुत होती है'। यानी कि अधिकारियों को चोरी के बारे में पता था लेकिन उन्होंने लापरवाही दिखाई और अब जाकर ये वारदात हो गई।