Lucknow News: अब लखनऊ में उठा 35 साल से मंदिर कब्जाने का मामला, सर्वे करने पहुंची एलडीए की टीम
Lucknow News: एलडीए अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि संबंधित मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण को शिकायत प्राप्त हुई थी उसी के आधार पर टीम जाँच करने पहुंची है।
Lucknow News: संभल में मंदिर पर कब्जा करने और उसे जबरन बंद करने का मामला थमा भी नहीं था कि अब लखनऊ में भी मंदिर कब्जाने की शिकायत हुई है। इस पर एलडीए की टीम ने जाँच भी की है। मामला हुसैनगंज के दिलकुशा प्लाजा के बेसमेंट स्थित मंदिर है जहां विकास प्राधिकरण की टीम सर्वे करने पहुंची। मौके पर एलडीए की टीम के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे । एलडीए के जोनल अधिकारी शशि भूषण के साथ LDA की टीम मौजूद रही। बेसमेंट स्थित मंदिर का पूरा सर्वे किया।
एलडीए से की गई थी शिकायत
एलडीए अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि संबंधित मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण को शिकायत प्राप्त हुई थी उसी के आधार पर टीम जाँच करने पहुंची है। मौके पर मंदिर पाया गया है। कॉम्प्लेक्स से संबंधित तमाम पहलू और कागजात की जांच होगी। मंदिर पहले से था या कॉम्प्लेक्स पहले से था इन सभी बिंदुओं पर जांच करके नोटिस भेज जाएगा। काम्प्लेक्स के मालिक से इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा। जवाब न मिलने पर LDA और भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है। एलडीए टीम के साथ पहुंचे अयोध्या सद्भावना समिति के महासचिव पंडित अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि हम लोग लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी आस्था के विपरीत मंदिर के ऊपर दिलकुशा प्लाजा को बनाया गया। 30 साल से इस मंदिर को कॉम्प्लेक्स से ढक दिया गया था। आज LDA की टीम ने जांच किया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई होगी। फिलहाल टीम जांच करके जा चुकी है उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद काम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले बिल्डर को नोटिस जारी किया जाएगा। मौके पर मौजूद राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कॉम्प्लेक्स में उनकी दुकान है। एलडीए की टीम आई थी हमने उन्हें सारी चीजों से अवगत करा दिया है। टीम ने पूरे कॉम्प्लेक्स का सर्वे किया। हम सभी लोग यहां पूजा करते हैं। मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी भी रखा गया है ,जो दो टाइम पूजा करते हैं। हम स्वयं इस मंदिर में 35 साल से पूजा कर रहे हैं। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है।