Lucknow News: पुनर्वास विवि में एलएलएम और बीवीए की प्रवेश परीक्षा छह को, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Rehabilitation University: प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय बताते हैं कि एलएलएम, बीएड स्पेशल एजुकेशन और बीवीए की प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को कराई जाएगी।

Report :  Abhishek Mishra
Update: 2024-06-28 04:00 GMT

Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी के चार पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम का देख सकते हैं। 

एक जुलाई को जारी होगा एडमिट कार्ड 

पुनर्वास विवि में बीवीए, एलएलएम, बीएड स्पेशल एजुकेशन और एमवीए में आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। इन चारों कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय बताते हैं कि एलएलएम, बीएड स्पेशल एजुकेशन और बीवीए की प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को कराई जाएगी। 

25 जुलाई को घोषित होगी मेरिट लिस्ट 

एमवीए की प्रवेश परीक्षा आठ और नौ जुलाई को होगी। इसके बाद सभी पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी विवि की वेबसाइट पर नौ जुलाई को ही अपलोड कर दी जाएगी। उत्तर कुंजी को लेकर कोई समस्या होने पर अभ्यर्थी 11 जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। प्रवक्ता के अनुसार 16 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रस्तावित है। मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को घोषित की जाएगी। 30 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। 10 अगस्त को काउंसलिंग समाप्त होगी।

बीएससी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज की फीस तय 

पुनर्वास विश्वविद्यालय ने बीएससी, डिप्लोमा इन इंडियन पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश, यूजी डिप्लोमा इन इंडियन कैपिटल मार्केट्स, सर्टिफिकेट इन इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, सर्टिफिकेट इन इंडियन नॉलेज सिस्टम और सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली एंड अकाउंटिंग की फीस तय कर दी है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर फीस संबंधित जानकारी अपलोड कर दी गई है। जहां जाकर विद्यार्थी देख सकते हैं। बता दें कि दिव्यांगों और सामान्य छात्र-छात्राओं की फीस अलग-अलग रखी गई है।

Tags:    

Similar News