Lucknow News: फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का सामान स्वाहा

Lucknow News: करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-22 14:51 IST

Lucknow News (Pic:Newstrack)

Lucknow News: गोमती नगर थानाक्षेत्र के खरगापुर में शुक्रवार को श्री बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर्स नामक चिप्स और बिस्किट की फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का कच्चा माल, मशीनरी और फर्नीचर जल गया। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

आग फैक्ट्री के अंदर सुबह 9 बजे लगी थी। इसके बाद अंदर मौजूद मजदूरों ने इसकी सूचना दमकल के साथ ही फैक्ट्री मालिक को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।


गोमती नगर के साथ ही 3 अन्य स्टेशनों से गई गाड़ियां

आग लगने की सूचना सबसे पहले फायर स्टेशन गोमती नगर के पास पहुंची। इसके बाद दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई। अंदर बड़ी संख्या में तेल और ज्वलनशील सामग्री होने के चलते आग बढ़ने लगी। इसके बाद हजरतगंज, पीजीआई और इंदिरा नगर फायर स्टेशन से भी एक एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। घंटों की मशक्कत के बाद 5 गाड़ियों ने किसी तरह आग बुझाई।

ग्राउंड फ्लोर से हुई थी शुरुआत

आग की शुरुआत भवन की ग्राउंड फ्लोर से हुई थी। इसके बाद लपटों के साथ धुआं फर्स्ट और सेकंड फ्लोर तक पहुंच गया। हालांकि, दमकल कर्मियों ने समय रहते आग बढ़ने से रोक ली। आग बुझने के बाद पूरी बिल्डिंग की जांच भी की गई है।

Tags:    

Similar News