Lucknow News: परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर लगभग 5 हजार संविदा महिला परिचालकों की होगी भर्ती

Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 5 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-24 17:57 IST

Lucknow News (Social Media)

Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 5 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा। महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना और एनससी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

इंटर पास के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यात के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों और परिचालकों को लेकर अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा।

गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में होगी नियुक्त

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिचालक पद पर भर्ती के लिए 6 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, और 4 मार्च, को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा।

प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से 

रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार पृथक-पृथक लिंक भी प्रोवाइड कराया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा। वहीं 6 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं 04 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News