Lucknow News: लखनऊ में फिर 'Hit And Run' की घटना आई सामने! रोड क्रॉस कर रही युवती को टक्कर मारकर गायब हुई तेज रफ्तार कार
Lucknow News: लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक कार सवार ने 'Hit And Run' जैसी घटना को अंजाम दिया। कार सवार ने युवती को टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।;
Hit and Run case in Dubagga Speeding car disappears after hitting girl crossing road
Lucknow News: लखनऊ में यातायात के कड़े नियमों को सख्ती से लागू कराने के बावजूद सड़कों पर रफ्तार भर रहे वाहनों पर लगाम लगते नहीं दिख रही है। लिहाजा, आए दिन लोग इस रफ्तार की चपेट में आकर हादसों का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी से जुड़ा ताजा मामला लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक कार सवार ने 'Hit And Run' जैसी घटना को अंजाम दिया। कार सवार ने युवती को टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक अपनी कार से मौके से फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना का CCTV फुटेज आया सामने, सोशल मीडिया और हो रहा वायरल
इस पूरी घटना से जुड़ा एक CCTV वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती सड़क पर करते दिख रही है और जैसे ही वह दोनों सड़कों के बीच में बने डिवाइडर के पास पहुंचती है, वैसे ही दूसरी ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार युवती को टक्कर मार देती हैं। कार की टक्कर से युवती हवा में उछलकर सड़क पर गिर जाती है। वहीं, हादसे के वक्त कार सवार मौके पर रुकने के बजाए अपनी कार को लेकर भाग जाता है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग आनन फानन में युवती के पास पहुंचते हैं, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में थाना ठाकुरगंज स्थित एरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है।
कार सवार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस
थाना दुबग्गा के प्रभारी निरीक्षक ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया घायल हुए युवती का नाम मुस्कान है जो कि 22 वर्षीय है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। युवती ने पिता की ओर से इस घटना को लेकर थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से कार सवार का पता लगाया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।