Lucknow News: अस्पतालों में प्लेटलेट्स की भारी डिमांड, मरीजों को नहीं मिल रहे डोनर
Lucknow News: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ब्लड बैंक एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. तुलिका चंन्द्रा ने बताया कि करीब बीस दिनों में प्लेटलेट्स की खपत दोगुनी तक बढ़ गई है।
Lucknow News: राजधानी में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों के बढ़ने से अस्पतालों में प्लेटलेट्स की डिमांड भी बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक प्लेटलेट्स की खपत दोगुनी तक बढ़ गई है। इसके साथ ही बुखार से पीड़ित लोगों में प्लेटलेट्स काफी तेजी से गिर रही है। सरकारी व निजी ब्लड बैंकों से मरीजों को प्लेटलेट्स लेने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लड बैंक में बढ़ी प्लेटलेट्स की डिमांड
शहर के अस्पतालों और प्राइवेट ब्लड बैंक में ऑक्टबर के पहले सप्ताह में 200 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत थी। यह संख्या अब बढ़कर 400 यूनिट से भी अधिक पहुंच गई है। डेंगू के अलावा बुखार से पीड़ितों में भी कम प्लेटलेट्स देखने को मिली है। इससे मरीजों को प्लेटलेट्स हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर बिना डोनर के ब्लड बैंको ने प्लेटलेट्स देनी बंद कर दी है।
डेंगू जांच से डर रहे बुखार पीड़ित
डेंगू मरीजों के अलावा बुखार पीड़ितों में प्लेटलेट्स की कम चिंता का विषय है। अस्पतालों में आने से पहले तक बुखार पीड़ित डेंगू की जांच कराने से घबरा रहे हैं। मौजूदा समय में पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया, बलरामपुर, सिविल व लोक बंधु सहित अन्य अस्पतालों में डेंगू के डेढ़ हजार से अधिक डेंगू मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा बुखार पीड़ितों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
केजीएमयू में भी मांग दोगुनी तक बढ़ी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ब्लड बैंक एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. तुलिका चंन्द्रा ने बताया कि करीब बीस दिनों में प्लेटलेट्स की खपत दोगुनी तक बढ़ गई है। जहां पहले रोज 80 से 100 यूनिट तक डिमांड रहती थी। अब यह मांग 200 यूनिट के करीब पहुंच गई है।