Lucknow News: केसरवानी समाज ने पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर ADM को दिया ज्ञापन

Lucknow News: केसरवानी समाज ने अपर जिलाधिकारी शुभी सिंह को ज्ञापन देकर पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की।;

Newstrack :  Network
Update:2023-11-21 13:13 IST

एडीएम को ज्ञापन देते हुए (Newstrack)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के आवाहन पर अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महिला सभा की ओर से राष्ट्रीय महिला महामंत्री (बीना केसरवानी) द्वारा एवं पूर्व नगर लखनऊ अध्यक्ष मुकेश केसरवानी के द्वारा पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद, अर्जुन लाल , ज्वाला प्रसाद, सुरेन्द्र, रा.संगठन मंत्री प्रभा, सरिता की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी शुभी सिंह लखनऊ के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया दिया गया।  केसरवानी समाज ने ज्ञापन देकर पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की।



 



Tags:    

Similar News