Lucknow News: लखनऊ में किराएदार के कमरा खाली करते ही मकान मालिक की बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Lucknow News: जहां एक मकान में लंबे समय से रह रहे किरायेदार के कमरा खाली करते ही मकान मालिक की बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया।;
Lucknow News Today Landlord Daughter Attempted Suicide ( Pic- Social- Media)
Lucknow News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक मकान में लंबे समय से रह रहे किरायेदार के कमरा खाली करते ही मकान मालिक की बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता की मां को जब इसके पीछे की कहानी पता चली तो उसके होश उड़ गए, जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर चिनहट थाने में गंभीर धाराओं में किरायेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
मकान मालिक की बेटी के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि उसके मकान की दूसरी मंजिल पर एक युवक अपनी माँ के साथ किराये पर रहता था। हाल ही में उसने कमरा खाली कर दिया, जिसके बाद उसकी बेटी ने घर में रखी दवाइयां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी युवक में महिला की 15 वर्षीय बेटी के साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। कमरा खाली होने के बाद बेटी आहत हुई और उसने आत्महत्या का कदम उठाने का सोचा। हालांकि, समय रहते उसे रोक लिया गया।
घर वालों की गैर मौजूदगी में करता था दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक लंबे समय से मकान की दूसरी मंजिल पर अपनी मां के साथ किराए पर रह रहा था। घर के लोग जब अपने काम पर चले जाते थे, तब आरोपी युवक ने बेटी को अकेला पाकर उसे अपने जाल में फंसाया और कई बार शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कमरा खाली होने के बाद बेटी आहत हुई और उसने आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार की ओर से प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद जब वह स्वस्थ हुई तो इस पूरी घटना की जानकारी दी।
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले का पता चलते ही पीड़िता की माँ स्थानीय चिनहट थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। चिनहट थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर थाने पर गंभीर धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने जल्द ही बयान दर्ज कराया जाएगा। मामले में पुलिस टीम की ओर से गहनता से जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।