Lukcnow News: प्रो. जय शंकर प्रसाद पांडेय बने दिव्यांगजन पुनर्वास समिति के सदस्य
Lukcnow News: लखनऊ के के.के.वी. (बीएसएनवी) डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर जय शंकर प्रसाद पांडेय को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिव्यांगजन पुनर्वास समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।;
Lukcnow News: लखनऊ के के.के.वी. (बीएसएनवी) डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर जय शंकर प्रसाद पांडेय को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिव्यांगजन पुनर्वास समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति ‘दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना’ (DDRS) के तहत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों (DDRCs) की स्थापना के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी में की गई है। इस समिति में मंत्रालय के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं, और इसका कार्यकाल 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2026 तक रहेगा।
प्रो. जय शंकर प्रसाद पांडेय समाजशास्त्र के क्षेत्र में गहरी पकड़ रखते हैं और दिव्यांगजन के उत्थान और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर विशेष रुचि रखते हैं। उनकी इस समिति में नियुक्ति दिव्यांगजन पुनर्वास और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस समिति की जिम्मेदारी नई पुनर्वास परियोजनाओं के लिए अनुदान अनुशंसा करना और दिव्यांगजन से जुड़ी नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करवाना है। प्रो. पांडेय की विशेषज्ञता इस कार्य में नई दिशा प्रदान करेगी। उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े संगठनों में हर्ष का माहौल है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत के लिए भी गौरव की बात है।