Lucknow News: मध्यांचल-डिस्कॉम एक मुश्त समाधान योजना: 11.73 लाख उपभोक्ताओं ने किया पंजीकरण, इन क्षेत्रों में पंजीकरण की संख्या में वृद्धि

Lucknow News: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) की एक मुश्त समाधान योजना के तहत 10 फरवरी तक कुल 11,73,233 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। जिससे विभाग को 828.58 रूपए करोड़ की राशि प्राप्त हुई है।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-11 17:03 IST

Lucknow News_ (Photo Social Media)

Lucknow News: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) की एक मुश्त समाधान योजना के तहत 10 फरवरी तक कुल 11,73,233 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। जिससे विभाग को 828.58 रूपए करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके बकाए बिलों पर राहत प्रदान करना है, और इसके तहत पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है।

लेसा के अमौसी क्षेत्र में सबसे अधिक पंजीकरण

बता दें कि लेसा के अमौसी क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक पंजीकरण किए गए हैं। इस क्षेत्र में 5,000 से 25,000 तक के 16,155 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। विद्युत वितरण खण्ड-मलिहाबाद में सबसे अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया। तो वहीं हाई वैल्यू बिल की श्रेणी में 56 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें अधिकांश उपभोक्ता विद्युत वितरण खण्ड-मलिहाबाद से थे।

बड़े बकायेदारों का भी बढ़ा पंजीकरण

अमौसी क्षेत्र में 25,000 से 5 लाख तक के बकायेदारों में 4,764 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, और विद्युत वितरण खण्ड-दुबग्गा में 1,351 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया। इसके अलावा 5 लाख से अधिक बकायेदारों में 3 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ उठाया है।

अयोध्या, सीतापुर और रायबरेली क्षेत्रों में पंजीकरण की संख्या में वृद्धि

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के समस्त क्षेत्रों में अयोध्या क्षेत्र में सबसे अधिक 3,08,020 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 5 लाख से बड़े बकायेदारों की संख्या 2,077 है। 25,000 से 5 लाख तक के बकायेदारों की संख्या 48,511 है, और 5,000 से 25,000 तक के बकायेदारों में 1,20,600 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण किया है। इसी क्रम में सीतापुर क्षेत्र में 2,22,298 और रायबरेली क्षेत्र में 1,73,973 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं यह योजना उपभोक्ताओं को बड़े बकायों से राहत देने का एक महत्वपूर्ण कदम है, और पंजीकरण की बढ़ती संख्या इसका प्रमाण है कि योजना उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रही है।

Tags:    

Similar News