Lucknow News: अमित शाह के आंबेडकर बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

Lucknow News: लखनऊ में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन। शहर कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया। हजरतगंज स्थित परिवर्तन चौक से नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता।;

Update:2024-12-20 17:21 IST

Congress Protest (Photo: Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध मार्च का नेतृत्व कांग्रेस के शहर कमेटी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और शहजाद आलम ने किया। विरोध प्रदर्शन हजरतगंज स्थित परिवर्तन चौक से शुरू हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बाद में जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।


शहर कमेटी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अमित शाह का बयान न केवल अत्यंत अफसोसजनक है, बल्कि यह संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी भी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय समाज के शोषित और वंचित वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके योगदान को नकारना और अपमानित करना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। अमित श्रीवास्तव ने मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह तुरंत देशभर से माफी मांगें, क्योंकि बाबा साहब का अपमान देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ है।

अमित श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक गृहमंत्री माफी नहीं मांगते, कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का नाम जिस तरीके से लिया गया, वह पूरी तरह से अपमानजनक है और इससे देश के हर नागरिक की भावनाएं आहत हुई हैं। उनका कहना था कि बाबा साहब के प्रति सम्मान न केवल उनके समर्थकों, बल्कि पूरे देश के नागरिकों का है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ चुका है कि गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, ताकि समाज में सद्भावना और सौहार्द बना रहे। 

क्या कहा था अमित शाह ने ?

भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर संसद में परिचर्चा चल रही थी। इसका समापन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा - "अभी एक फैशन हो गया है, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता।"

Tags:    

Similar News