Lucknow News: अरे राजधानी में लापता हो गई एक सड़क, सांसद, विधायक, पार्षद सब भाजपा के
Lucknow News: इस सड़क को निगल लिया है ट्रांसपोर्टरों, नगर निगम के कूड़ा घर और बिजली विभाग के पावर स्टेशन के बिखरे कबाड़ ने। होटल वालों ने रही सही कसर पूरी करते हुए इसे पार्किंग प्लेस बना दिया है।;
Lucknow News: राजधानी के एक बड़ी आबादी नारकीय जीवन जी रही है क्योंकि एक सड़क खो गई अवैध कब्जों और कूड़े के अम्बार में। इस सड़क को निगल लिया है ट्रांसपोर्टरों, नगर निगम के कूड़ा घर और बिजली विभाग के पावर स्टेशन के बिखरे कबाड़ ने। होटल वालों ने रही सही कसर पूरी करते हुए इसे पार्किंग प्लेस बना दिया है। कभी कभार छोटे वाहनों की पार्किंग का चालान होता है लेकिन पूर्व सूचना के चलते सारी गाड़ियां घंटे भर के लिए हट जाती हैं और फिर अपनी जगह जम जाती हैं। ये हाल राजधानी के उस क्षेत्र का है जहां के विधायक भाजपा के हैं, सभासद भाजपा के हैं फिर पुलिस भी अपनी है तो डर काहे का।
बात कर रहे हैं हुसैनगंज से नाका हिंडोला जाने वाली चालीस चालीस फुट चौड़ी रोड की। इस रोड पर जैसे ही फ्लाईओवर के नीचे की बाईं पट्टी पर बढ़ते हैं अवैध कब्जे शुरू हो जाते हैं। पीले मंदिर से आगे बढ़ते ही गाड़ियों की अवैध पार्किंग शुरू हो जाती है। लालकुआं चौराहे तक किसी तरह पहुंच गए और फिर आगे बढ़े तो गाड़ियों की जगह लेते ट्रांसपोर्टरों के छोटे ट्रकों के मिलने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के आफिस की चौहद्दी से ये सड़क गायब हो जाती है इस पर नगर निगम का कूड़ा घर रास्ता छेकना शुरू कर देता है उसके आगे ट्रांसपोर्टरों के वाहन पूरी सड़क बंद कर देते हैं रांग साइड से निकलना और एक्सीडेंट से बचना आपके वाहन चलाने के कौशल पर निर्भर है। बांसमंडी चौराहे पर बिजली विभाग के पावर हाउस के कार्यालय ने पूरी सड़क पर कब्जा किया हुआ है। अब सड़क आप कहां से ढंढेंगे। किससे लड़ेंगे। कौन सुनेगा फरियाद। भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद को अपने घर से निकलने की फुर्सत नहीं। क्षेत्रीय विधायक का भ्रमण होता नहीं। सांसद तो राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं फिर लापता सड़क को ढूंढे गा कौन यह बड़ा यक्ष प्रश्न है।
यही हाल माडल हाउस के कूड़ा घर का है जहां क्षेत्रीय सफाई कर्मी कूड़ाघर के बाहर कूड़ा ढेर करते जाते हैं जो कि एक पहाड़ का अम्बार होने तक सड़ता रहता है। और इस दौरान सड़क धीरे धीरे सिकुड़ती जाती है।