Lucknow Train Accident: मॉक डिल! 3 ट्रेनों की आपस में भिड़ंत, मचा हाहाकर, मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और प्रशासन
Lucknow Train Accident: लखनऊ में मॉक ड्रिल के समय आलमबाग के करीब तीन ट्रेनों को आपस में भिड़ाया गया।;
Lucknow Train Accident: लखनऊ में आलमबाग के करीब 3 ट्रेन आपस में भिड़ गई। ट्रेन एक्सीडेंट होते ही चारों ओर हाहाकार मच गया देखते ही देखते कोच में आग लग गई। इस एक्सीडेंट में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-ऊधर भागने लगे, रेलवे और जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर NDRF , SDRF , G.R.P , R.P.F , POLICE , फायर ब्रिगेड , मेडिकल टीम यात्रियों को बचाने के लिए पहुंच गई। DRM लखनऊ ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए घायलों का हाल जाना। यह नॉर्दन रेलवे द्वारा आयोजित PHO आलमबाग यार्ड में मॉक ड्रिल का हिस्सा थी। जिसमें रेलवे से लेकर जिला प्रशासन की तत्परता परखी गई।
मॉक ड्रिल क्या होता है
ट्रेन एक्सीडेंट का मॉक ड्रिल कोई बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए किया जाने वाला सिम्युलेटेड अभ्यास होता है। जो रेलवे प्रशासन द्वारा किया आयोजित किया जाता है। इसमें आपातकालीन सेवाओं जैसे पुलिस, दमकल विभाग, एंबुलेंस सेवाओं और अस्पतालों के बीच उचित तालमेल को भी परखा और उसका अभ्यास कराया जाता है। इसे कराने का एकमात्र उद्देश्य यही होता है कि जब कभी ऐसी वास्तविक दुर्घटना हो तो कैसे सभी टीमों को जल्दी और प्रभावी तरीके से काम पर लगाया जा सके।
किन चीजों को मॉक ड्रिल में किया जाता है शामिल
ट्रेनों की दुर्घटना का मॉक ड्रिल करते समय ऐसी स्थिति बनाई जाती है जिसमें ट्रेनों का पटरी से उतरना, दो या उससे अधिक ट्रेनों की आपस में टक्कर, या फिर उसमें अचानक से आग लगना शामिल किया जाता है। मॉक ड्रिल के समय लोगों के घायल होने की खबर, यात्रियों के मरने की खबर या फिर यात्रियों के फंसे होने का पूरा विवरण बनाया जाता है। इन सब के अलावा मॉक ड्रिल के समय दुर्घटना के लिए एक विशेष स्थान को भी चुना जाता है। असली घटना का अनुभव दे सके।