Lucknow University में बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, 17 दिसंबर से होगी शुरुआत

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Update:2024-11-29 20:40 IST

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकेंगे। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है।

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि एलयू और संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत स्नातक विषम सेमेस्टर 2024 की बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके अनुसार बीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 15 जनवरी और पंचम सेमेस्टर की 17 दिसंबर से 27 जनवरी तक आयोजित होंगी।

बीए का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम सांख्यिकी, गणित व मानवशास्त्र को छोड़कर अन्य सभी विषयों का घोषित किया गया है। जबकि बीकॉम एनईपी तृतीय सेमेस्टर की 18 से 30 दिसंबर और पंचम सेमेस्टर की 17 से 27 दिसंबर तक होंगी। इसी तरह बीएससी, बीए सांख्यिकी, गणित व मानवशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से छह जनवरी और पंचम सेमेस्टर की 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक कराए जाने की योजना है।

दो दिसंबर तक भेज सकेंगे सुझाव

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि विवि के विभागाध्यक्ष, निदेशक व समन्वयक और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य यदि कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वह दो दिसंबर तक भेज सकते हैं। इसके लिए उन्हें परीक्षा नियंत्रक की ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर सुझाव लिखकर भेजना होगा।

Tags:    

Similar News