Lucknow News: होटल में पत्नी-बेटियों की हत्या करने वाले बदर की लखनऊ पुलिस ने घोषित किया 'Wanted', जानकारी देने वाले को मिलेगा ईनाम

Lucknow Hotel Hatyakand Mamla: पुलिस टीम की ओर से सामूहिक हत्याकांड में वांटेड अभियुक्त बदर की तस्वीर दिखाते हुए पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में पुलिस ने लोगों से फरार आरोपी बदर के बारे में सूचना देने की अपील की है।;

Update:2025-01-09 12:23 IST

Lucknow Hotel Hatyakand Mamla Accused Mohammad Badruddin Declared Wanted 

Lucknow News in Hindi: बीते 31 दिसंबर की रात लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल में पत्नी और बेटियों समेत कुल 5 लोगों की सामूहिक हत्या करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने फरार मोहम्मद बदरुद्दीन उर्फ बदर को Wanted घोषित कर दिया है। पुलिस टीम की ओर से इसके लिए पोस्टर जारी करते हुए लोगों से जानकारी देने की अपील की है। 8 दिन से फरार चल रहे बदर की सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने ईनाम देने की घोषणा भी की है।

पोस्टर के जरिए जारी की तस्वीर, पहचान करने के लिए बताया हुलिया

पुलिस टीम की ओर से सामूहिक हत्याकांड में वांटेड अभियुक्त बदर की तस्वीर दिखाते हुए पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में पुलिस ने लोगों से फरार आरोपी बदर के बारे में सूचना देने की अपील की है। इसके साथ ही बदर अपनी पहचान लोगों से छिपा न सके, इसके लिए उस पोस्टर में बदर की दो तस्वीरें भी दिखाई गई हैं, जिनमें से एक तस्वीर में उसकी दाढ़ी और मूछें हैं तथा दूसरी तस्वीर में वह बिना दाढ़ी मूंछों के दिख रहा है।


पुलिस ने की ईनाम की घोषणा, अधिकारियों के जारी किए नंबर

पुलिस की ओर से अभियुक्त को पकड़ने के लिए जारी किए गए पोस्टर में अभियुक्त बदर की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने पोस्टर में अपर पुलिस उपायुक्त मध्य, ACP कैसरबाग व इंस्पेक्टर नाका का फोन नंबर भी जारी किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने घटना के बाद आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार किया था। वहीं, इस पूरे हत्याकांड की घटना में पिता बदर भी शामिल था, जो कि मौके से फरार हो गया था। अभियुक्त बदर की अंतिम लोकेशन बीते 1 जनवरी को कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेस हुई थी, जहां उसने रेलवे स्टेशन के पास किसी ATM से रुपये निकाले थे।

Tags:    

Similar News