Lucknow News: पुनर्वास विवि में एमएससी सांख्यिकी और एमपीओ की मेरिट सूची जारी

Lucknow News: प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि मेरिट सूची घोषित कर दी गई है। एमएससी सांख्यिकी की काउंसलिंग दो सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक एकेडमिक ब्लॉक ए-1 के प्रथम तल स्थित कक्ष संख्या 107 में गणित एवं सांख्यिकी विभाग में उपस्थित होना होगा।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-08-30 13:15 IST

Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत एमएससी सांख्यिकी और एमपीओ की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

दो सितंबर को होगी एमएससी सांख्यिकी की काउंसलिंग 

प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि मेरिट सूची घोषित कर दी गई है। एमएससी सांख्यिकी की काउंसलिंग दो सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक एकेडमिक ब्लॉक ए-1 के प्रथम तल स्थित कक्ष संख्या 107 में गणित एवं सांख्यिकी विभाग में उपस्थित होना होगा। डॉ. वीरोदय के मुताबिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय अपने दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, मूलपति और निर्धारित शुल्क के साथ प्रवेश समिति के सामने आना होगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति, 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट व डिग्री और चार फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज भी लाना होगा। उन्होंने बताया कि गैर दिव्यांगों के लिए पाठ्यक्रम शुल्क 19,805 रूपये और दिव्यांगों के लिए 9305 रूपये तय की गई है। 

एमपीओ की काउंसलिंग चार को 

पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से एमपीओ पाठ्यक्रम की द्वितीय मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके लिए काउंसलिंग का आयोजन चार सितंबर को किया जाएगा। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र के तृतीय तल स्थित कक्ष संख्या छह में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आकर काउंसलिंग करा सकते हैं।

Tags:    

Similar News