Lucknow News: न्यूजट्रैक की खबर का असर, चंद घंटों में बरामद हुई चलती ट्रेन से गायब हुई युवती, GRP मुरादाबाद की टीम ने सुलझाई गुत्थी
Lucknow News Today: उन्नाव की रहने वाली प्रियंका रावत नाम की एक युवती का लखनऊ से लुधियाना सफर करने के दौरान चलती ट्रेन से गायब होने का मामला सामने आया था। मामले को लेकर SP GRP मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने बताया कि सर्विलांस टीम ने छोटी छोटी कड़ियों को जोड़कर शनिवार को लड़की को बरामद कर लिया है।;
Lucknow News in Hindi: उन्नाव की रहने वाली प्रियंका रावत नाम की एक युवती का लखनऊ से लुधियाना सफर करने के दौरान चलती ट्रेन से गायब होने का मामला सामने आया था। इस मामले में युवती का फोन बंद होने से पहले उसकी तरह से अपने भाई को ' बचा लो' लिखकर एक मेसेज किया गया था। मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी रेलवे पुलिस की ओर से कोई सुराग न मिलने के बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए Newstrack ने इसकी खबर प्रमुखता से लिखी, जिसके बाद एक्शन मोड में आए रेलवे GRP के विभाग ने चंद घंटों में ही युवती को बरामद कर लिया। इस मामले को लेकर SP GRP मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद GRP टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई थी, सर्विलांस टीम ने छोटी छोटी कड़ियों को जोड़कर शनिवार को लड़की को बरामद कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम में एक संदिग्ध युवक का नाम भी सामने आया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
परिवार को मेसेज के जरिए भ्रम डालकर सहारनपुर से पहले उतर गई थी युवती
SP GRP मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे GRP की ओर से टीमों का गठन किया गया। सहारनपुर से पहले जिस स्थान प्रियंका रावत के फोन की अंतिम लोकेशन मिली थी, उस स्थान के आसपास रेलवे ट्रैक व अन्य स्थानों पर युवती की तलाशी की गई। इतना ही नहीं, किसी आकस्मित घटना के डर से नजदीकी अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों पर भी पूछताछ की गई, लेकिन युवती को लेकर कुछ पता नहीं चला।
युवती का नंबर सर्विलांस लगने के बाद पुलिस के हाथ लगा सुराग, खुला इस कहानी का राज
उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया जिसके बाद इस घटना से जुड़ी पूरी कहानी खुलकर सामने आई। उन्होंने बताया कि युवती के नंबर पर उस संदिग्ध के कई कॉल आए थे। घटना से पहले भी युवती के नंबर पर उसका कॉल आया। तत्काल संदिग्ध युवक के नंबर की डिटेल निकालकर जानकारी जुटाई गई। जांच में सामने आया कि युवती इस संदिग्ध युवक से पहले से परिचय में है। उसने अपने परिवार को भ्रम में डालकर ट्रेन में दुर्घटना होने का मेसेज किया और फोन स्विच ऑफ कर लिया। जिसके बाद दूसरे नंबर से उस संदिग्ध युवक से संपर्क करके लुधियाना से पहले खन्ना रेलवे स्टेशन पर उतर गई और उसके साथ चली गई।
युवती के खेल में शामिल थी छोटी बहन, पुलिस की हर गतिविधि का दे रही थी अपडेट
बताया जाता है कि बरामद हुई युवती की मामले में संदिग्ध युवक व्यक्ति के साथ बीते लंबे समय से बातचीत होती थी। उसकी इस बातचीत के बारे में प्रियंका रावत की छोटी बहन को भी पता था। घटना को लेकर पुलिस की ओर से हो रही हर कार्रवाई का अपडेट प्रियंका रावत की छोटी बहन दूसरे नंबर पर प्रियंका को दे रही थी। संदिग्ध युवक को कस्टडी में लेने के बाद युवती को बरामद कर लिया गया। SP का कहना है कि संदिग्ध युवक लगातार परिवार के टच में रहकर उन्हें सांत्वना दे रहा था।