Lucknow Crime: मौसेरे भाई ने 11 बिस्से जमीन के लिए रेता था भाई का गला, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को दबोचा
Lucknow Crime: जाँच में सामने आया कि आरोपी और मृतक को बंटवारे में मोहनलालगंज में हाइवे किनारे जमीन मिली थी। एक ही रकबे की जमीन में अगला हिस्सा पीड़ित अरुण को मिला था।
Lucknow Crime: जमीन, पैसे और लालच के चलते लोग रिश्तों का खून बहाने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के दीवानगंज से सामने आया है। जहां मौसेरे भाई सजीवनलाल ने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर अपने ही भाई अरुण कुमार उर्फ़ मन्नू का गला रेत दिया। विवाद की जड़ सिर्फ 11 बिस्से की जमीन है। जिसके बंटवारे से असंतुष्ट आरोपी ने भाई की हत्या करने के मकसद से पहले उसे शराब पिलाई फिर गला रेत डाला। इसके बाद आरोपी घटनास्थल पर पीड़ित को मरा हुआ छोड़कर फरार हो गए। मोहनलालगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक चाकू और पीड़ित का मोबाइल भी बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने पूरी घटना का खुलासा किया है।
इस बात से नाराज था आरोपी
जाँच में सामने आया कि आरोपी और मृतक को बंटवारे में मोहनलालगंज में हाइवे किनारे जमीन मिली थी। एक ही रकबे की जमीन में अगला हिस्सा पीड़ित अरुण को मिला था। जबकि उसके पीछे की जमीन आरोपी राम सजीवन के हिस्से में आई थी। दोनों के बीच जमीन से रास्ता निकालने को लेकर अक्सर विवाद होता था। आरोपी पहले भी कई बार पीड़ित से जमीन को लेकर झगड़ा कर चुका था और उसने हत्या की धमकी भी दी थी।
मौक़ा देखा और रेत डाला गला
आरोपी ने हत्या की धमकी दी इसके अलावा कई बार हत्या के लिए मौके को भी तलाशा लेकिन हर बार वह असफल रहा। बीती 28 दिसंबर की रात उसने फिर जाल रचा। वारदात में उसने आशियाना थानाक्षेत्र के औरंगाबाद जागीर निवासी अपने दोस्त रंजीत रावत पुत्र नन्हेलाल को भी शामिल किया। प्लान बनाने के बाद आरोपी अपने दोस्त के खेत पर पहुंचा और खेत की रखवाली कर रहे अरुण को शराब पिलाई। जब अरुण नशे में हो गया तो दोनों ने मिलकर चाकू से उसका गला रेत दिया। अरुण को मृत समझकर दोनों मौके से फरार हो गए। सुबह काफी देर तक जब अरुण घर नहीं पहुंचे तो पत्नी सुमन ने उन्हें फोन किया। कई बार प्रयास करने पर भी जब फोन नहीं उठा तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसके बाद अरुण की पत्नी जब तलाश के लिए खेत पर पहुंची तो वहाँ लहूलुहान हालत में पति को देख उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की गई। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि वारदात करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से चाकू और पीड़ित का मोबाइल भी बरामद हुआ है।