Lucknow News: ठाकुरगंज इलाके में गैराज के बाहर खड़ी गाड़ियों से टकराई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर, स्थानीय बोले- 'दो गाड़ियों से लड़के कर रहे थे रेस'

Lucknow News: थाना ठाकुरगंज इलाके में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। ठाकुरगंज के भुहर चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे सेल और पर्चेज के लिए गैराज के बाहर खड़ी गाड़ियों में जा घुसी।;

Update:2025-02-19 20:55 IST

over speeding Fortuner car collided heavily with vehicles parked outside garage in thakurganj

Lucknow News: थाना ठाकुरगंज इलाके में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। ठाकुरगंज के भुहर चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे सेल और पर्चेज के लिए खड़ी गाड़ियों में जा घुसी। बताया जाता है कि इस हादसे से दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियां जहां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, दूसरी ओर फॉर्च्यूनर कार भी क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ कार से सारे एयरबैग खुल गए, जिस वजह से कार सवार युवक बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्थानीय बोले- स्कार्पियो और फॉर्च्यूनर में हो रही थी रेस

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ युवक चौकी क्षेत्र में स्कार्पियो और फॉर्च्यूनर से सड़क पर रेस लगा रहे थे। इस दौरान फॉर्च्यूनर कार ओवर स्पीड होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एसके मोटर गैराज के बाहर लगी कारों से जा टकराई। स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि सड़क पर आए दिन इलाके के लड़कों की ओर से सड़क पर बड़ी बड़ी गाड़ियों से रेस लगाते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।

पुलिस हिरासत में आया कार चालक

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में फॉर्च्यूनर कार सवार युवक को दबोच लिया। बताया जाता है कि फॉर्च्यूनर कार सवार युवक नाबालिग है और उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया। थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से कार सवार युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक के मामूली चोट आई है। कार के एयरबैग खुलने की वजह से इस भीषण टक्कर में उसकी जान बच गई। ये हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है। गैराज मालिक की ओर से इस घटना व इस घटना में हुए नुकसान को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News