Lucknow News: ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने वाली महिला को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 70 लाख का माल बरामद

Lucknow Crime News: जवैलरी शॉप से लेकर जहां जहां महिला गई, उस स्थान के CCTV फुटेज चेक किए गए। स्टेप टू स्टेप CCTV फुटेज चेक करके पुलिस टीम एक घर में पहुंची;

Update:2025-02-12 15:17 IST

Lucknow News Today Police Arrested Woman Stole From a Jewelery Shop

Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को ज्वैलर्स की शॉप में हुई बड़ी चोरी की घटना का DCP पश्चिम की टीम ने बुधवार को बड़ा खुलासा करते हुए गोरखपुर की रहने वाली अफसरी नाम की एक शातिर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। DCP पश्चिम ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्ता के कब्जे से 629.6 ग्राम ज्वैलरी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बरामद हुई ज्वैलरी की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए है।

डिब्बे में रखी जवैलरी को शॉल के भीतर छिपाकर भागी थी महिला

DCP ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर बीते 9 फरवरी को कृष्णा रस्तोगी नाम के वादी की ओर से लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वादी ने तहरीर में बताया था कि वादी की पीएल ज्वैलर्स की दुकान से एक अज्ञात महिला की ओर से प्लास्टिक के डिब्बे में रखे छोटी नथ, बड़ी नथ, सोने की नथ की लड़ियां सहोरी कर ली गई हैं। तहरीर के अनुसार, चोरी हुए माल का वजन करीब 700 ग्राम बताया गया था।

CCTV की मदद से अभियुक्ता तक पहुंचने का पुलिस को मिला सुराग

पुलिस टीम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। जवैलरी शॉप से लेकर जहां जहां महिला गई, उस स्थान के CCTV फुटेज चेक किए गए। स्टेप टू स्टेप CCTV फुटेज चेक करके पुलिस टीम एक घर में पहुंची, जहां पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला उस घर में रिश्तेदारी में आई थी और पुलिस के पहुंचने तक वो अपने घर गोरखपुर निकल गई।

गोरखपुर पुलिस की मदद से महिला चोर हुई गिरफ्तार, कब्जे से माल बरामद

पुलिस का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गोरखपुर पुलिस से संपर्क किया गया और लखनऊ की क्राइम व सर्विलांस टीम के साथ साथ थाना चौक की पुलिस टीम गोरखपुर पहुंची, जिसके बाद अभियुक्ता को थाना राजघाट क्षेत्र गोरखपुर से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्ता से हुई पूछताछ में पता चला कि उसने ये माल लखनऊ में अपने रिश्तेदार के यहां ही छिपाकर रखा है। पुलिस टीम ने अभियुक्ता की निशानदेही पर चोरी का करीब 70 लाख की कीमत का सारा माल बरामद कर लिया।

Tags:    

Similar News