Lucknow News: नशीला पदार्थ लेकर चौराहे पर घूम रहा था युवक, लखनऊ पुलिस ने 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

Lucknow Crime News: इस मामले पर पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलीबाग चौराहे, सेक्टर 5 में फल मंडी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान 1 युवक दो पहिया वाहन से आता हुआ दिखाई दिया।;

Update:2025-01-11 18:13 IST

Lucknow Crime News Today Police Arrested Young Man With 12 Grams of Illegal Smack

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थों को लेकर तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में लखनऊ पुलिस की ओर से संदिग्ध इलाकों व चौराहों पर गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। इसी के चलते शनिवार को राजधानी लखनऊ की PGI थाना पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान तेलीबाग चौराहे पास से अवैध मादक पदार्थ के साथ मो० अरमान नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।

संदिग्ध होने पर पुलिस ने की थी चेकिंग, जैकेट की जेब में मिला स्मैक

इस मामले पर पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलीबाग चौराहे, सेक्टर 5 में फल मंडी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान 1 युवक दो पहिया वाहन से आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध होने पर युवक की और उसकी बाइक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जब युवक के कपड़ों को चेक किया गया तो उसके जैकेट की बाई जेब में पॉलीथिन से लिपटा हुआ स्मैक बरामद हुआ।

स्मैक की पुड़िया बनाकर करता था तस्करी

पुलिस टीम के अनुसार, युवक की जेभ से बरामद हुई पॉलीथिन को खोलकर देखा गया तो उसमें कागज में लिपटी हुई 100 पुड़िया रखी मिलीं, पुड़िया को खोलकर देखा गया तो उसमे भूरे रंग का पाउडर मिला। युवक ने इस भूरे रंग पदार्थ की पहचान स्मैक के रूप में की। पुलिस ने बताया कि बरामद माल को तौलने पर कुल वजन 12 ग्राम पाया गया। बरामद माल व वाहन को कब्जे पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना PGI पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Tags:    

Similar News