Lucknow News: शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट में इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को यूपी STF ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: यूपी STF की टीम नें शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में ठगी करने वाले गिरोह के विनय कुमार सिंह को सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।;
UP Crime News: शनिवार को यूपी STF की टीम नें शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन व प्लॉट के नाम पर इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के विनय कुमार सिंह नाम के सक्रिय सदस्य को सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली STF टीम ने बताया कि अभियुक्त विनय कुमार सिंह पर साल 2022 में दर्ज मामलों में फरार होने के चलते सुलतानपुर में 50 हजार रुपए घोषित किए गए थे।
प्लॉट दिलाने के नाम पर इन्वेस्टरों से अपने खाते में मंगाए थे पैसा
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त STF की टीम को बताया वह वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक शाइन सिटी कम्पनी में ड्राइवर के पद पर कार्य कर रहा था जो कम्पनी के एम०डी० राशिद नसीम की प्राइवेट गाड़ी थी। राशिद नसीम ने इसके काम एवं भरोसे को देखते हुए सुलतानपुर में शुरू की गई अपनी कम्पनी की नई साइट शाइन सिटी प्रोक्सिमा डेपलपर्स में इसको बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड कराया गया था, जिसके बाद यह प्लॉट दिलाने के नाम पर इन्वेस्टरों से अपने खाते में पैसा मंगाने लगा। कम्पनी के भाग जाने पर कम्पनी में पार्टनर होने एवं खाते में पैसा लेने की वजह से इन्वेस्टरों की ओर से इसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
भागने की फिराक में था अभियुक्त
STF की टीम ने बताया कि बीते काफी समय से यूपी के अलग अलग जिलों में फरार पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इसी बीच पता चला कि अभियुक्त सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहा के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद मौके पर पहुंची STF की टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर स्थान बदल कर रह रहा था।