Lucknow News: महाकुंभ प्रयागराज जाने लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़

Lucknow News: महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली। शनिवार का दिन होने के कारण, लोगों का मानना था कि इस दिन ज्यादा लोग महाकुंभ के स्नान और अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-22 19:33 IST

Heavy Crowd at Charbagh Railway Station for Kumbh Mela (Photo: Social Media)

Lucknow News: महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली। शनिवार का दिन होने के कारण, लोगों का मानना था कि इस दिन ज्यादा लोग महाकुंभ के स्नान और अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतारें लगीं, और स्टेशन का माहौल व्यस्त और उमस भरा रहा। यात्रियों का कहना था कि वे महाकुंभ के धार्मिक महत्त्व को महसूस करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।


रेलवे अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की थी। भारी भीड़ के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन फिर भी धार्मिक आस्था के चलते लोग पूरी उम्मीद और धैर्य के साथ यात्रा कर रहे। शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान पहले सी है।



 


Tags:    

Similar News