Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने रिकवर किए 200 खोए हुए मोबाइल, मालिकों को किया वापस, 38 लाख की बताई जा रही कीमत
Lucknow News: लखनऊ पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम और थाना चौक की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से खोए हुए कुल 200 मोबाइल फोन को बरामद किया।;
Lucknow News Today Police Recovered 200 Lost Mobiles Returned the Owners
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की सर्विलांस टीम खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नजर आ रही है। जिसके चलते शनिवार तक बीते 2 महीने की कड़ी मेहनत से लखनऊ पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम और थाना चौक की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से खोए हुए कुल 200 मोबाइल फोन को बरामद किया। इस सभी फोन को शनिवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता करते हुए उनके धारकों या मालिकों के हाथों सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि इस कड़ी मेहनत के चलते मोबाइलों को रिकवर करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम भी दिया जाएगा।
फोन खोने की मिली थी शिकायतें, 38 लाख के फोन किए बरामद
DCP पश्चिमी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते लंबे समय से लोगों की ओर से मोबाइल फोन खोने को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। किसी व्यक्ति का फोन कहीं छूट गया था तो किसी का फोन कहीं गिर गया था। ऐसी अनेक स्थितियों में मोबाइल फोन खोने के बाद थाना चौक, डीसीपी कार्यालय, कमिश्नर ऑफिस के साथ साथ UP कॉप ऐप के जरिए शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। इन सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दी गई जानकारी के आधार पर मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया और साथ ही सर्विलांस टीम व थाना चौक की टीम मोबाइलों की तलाश के लिए लगाई गईं। जिसके बाद 2 महीने की कड़ी मेहनत से पुलिस टीम ने कुल 200 मोबाइल बरामद किए। उन्होंने बताया कि रिकवर हुए 200 मोबाइल फोन की मार्केट से जानकारी लेने के बाद करीब 38 लाख की कीमत बताई जा रही है।
80 लोगों को फोन किया गया सुपुर्द, अन्य से पुलिस टीमें कर रहीं संपर्क
DCP ने बताया कि सभी फोन को बरामद करने के बाद उनके मालिकों या धारकों से संपर्क करना शुरू किया गया, जिनमें से 80 धारकों से ही संपर्क हो पाया और उन्हें शनिवार को थाना चौक में बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि बरामद हुए 200 मोबाइल में से 175 मोबाइल DCP पश्चिमी की सर्विलांस टीम और 25 मोबाइल थाना चौक की पुलिस टीम ने बरामद किए। उन्होंने बताया कि 80 लोगों को मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया है। बाकी बचे लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। जो भी आता जाएगा लिखापढ़ी के बाद उसे भी मोबाइल सुपुर्द कर दिया जाएगा।