Lucknow News: दुश्मनों को फसाने के लिए रची साजिश! डायल 112 पर दी फायरिंग की झूठी सूचना, खुलासा होने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार
Lucknow News:सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, जिसके बाद घटना झूठी साबित होने के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।;
Lucknow News (Photo Social Media)
Lucknow News: अक्सर मारपीट जैसे मामलों में लोग बदला लेने के उद्देश्य से अपने दुश्मनों के खिलाफ झूठी शिकायत देकर कार्रवाई कराने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके में देखने को मिला, जहां एक युवक ने अपने दुश्मनों को फसाने के लिए डायल 112 पर फायरिंग की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, जिसके बाद घटना झूठी साबित होने के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
देर रात डायल 112 पर दी थी जानलेवा हमले की सूचना
थाना ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1 बजे बालागंज के रहने वाले राहिल सिद्दिकी उर्फ राज नाम के युवक ने डायल 112 पर सूचना देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते अमन सिंह और आदर्श नाम के 2 युवकों ने राहिल के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय थाने के साथ साथ डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पूछताछ करने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस को किया गुमराह
पुलिस टीम ने बताया कि मौके पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो ऐसी कोई फायरिंग की बात सामने नहीं आई। जिसके बाद शिकायतकर्ता राहिल को थाना ठाकुरगंज पुलिस ने थाने पर बुलाकर इससे पूछताछ शुरू की। शुरुआत में तो शिकायतकर्ता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, बाद में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो शिकायत कर्ता डायल 112 पर फायरिंग की झूठी सूचना देने की बात कबूली।
दुश्मनों को फसाने के लिए दी थी झूठी सूचना, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में शिकायतकर्ता राहिल ने बताया कि बीते 4 फरवरी को दुबग्गा स्थित यूजी कैफे में अमन सिंह, आदर्श शुक्ला के साथ शिवम ठाकुर नाम के 3 युवकों से कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था। इस दौरान तीनों ने मिलकर राहिल को मारा भी था। इसी बात का बदला लेने के लिए और दुश्मनों को फसाने के लिए राहिल ने डायल 112 पर फायरिंग की झूठी सूचना दी। मामले में खुलासे के बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मोहम्मद राहिल सिद्दीकी के साथ साथ अमन सिंह और आदर्श शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।