Lucknow News: लखनऊ में CBSE बोर्ड स्कूल की आड़ में चल रहा मदरसा! छात्र की मौत के बाद शुरू हुई जांच में खुले कई राज

Lucknow News: सफा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में बीते गुरुवार को पांचवी के छात्र अल्तमश की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया था।;

Update:2025-02-22 11:12 IST

Lucknow News Today CBSE Board Running Madrasa Under Guise of Safa Public School 

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सफा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में बीते गुरुवार को पांचवी के छात्र अल्तमश की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया था। उस दौरान बताया गया था कि छात्र ने अपनी सिगरेट पीने वाली हरकत का परिवार को पता चलने के डर से सुसाइड किया। मामले में छात्र के भाई खान अब्दुल कुद्दूस ने मामले में तहरीर देते हुए स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों को लेकर शुरू हुई जांच में सफा पब्लिक स्कूल से जुड़ी कई अहम बातें निकलकर सामने आ रही हैं। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि CBSE बोर्ड वाले सफा पब्लिक स्कूल में मदरसे का संचालन होता था। अब इस मामले में पुलिस के साथ साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है। लिहाजा, शनिवार को यानी आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम स्कूल में पूछताछ के लिए पहुंचने वाली है।

एक ही परिसर में चल रहे दो शिक्षण संस्थान

CBSE बोर्ड के स्कूल में मदरसा संचालित होने की बात सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम शनिवार को स्कूल पहुंचकर निरीक्षण करते हुए 5वीं के छात्र अल्तमश की आत्महत्या के मामले में प्रबंधक अरशद खान, प्रिंसिपल एंथोनी थॉमस, स्कूल के अन्य कर्मचारियों के साथ साथ कुछ बच्चों के बयान भी दर्ज करेगी। इस दौरान मदरसे के संचालन से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई जाएंगी।

मृतक छात्र के भाई ने स्कूल प्रशासन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया था आरोप

छात्र अल्तमश की मौत के बाद बस्ती से लखनऊ पहुंचे मृतक के भाई खान अब्दुल कुद्दूस ने सफा स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया था। भाई की शिकायत पर मलिहाबाद थाना पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल एंथोनी थॉमस, स्कूल प्रबंधन टीम से अब्दुल हाफिज और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव की ओर से इस मामले को लेकर बताया गया कि छात्र अल्तमश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक अल्तमश के बड़े भाई खान अब्दुल कुद्दूस का आरोप है कि यतीम होने के कारण सफा पब्लिक स्कूल में छात्र अल्तमश की फीस नहीं पड़ती थी, जिसके चलते कई बार उनके छोटे भाई अल्तमश को फ्री में पढ़ने के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से ताने दिए जाते थे। उन्होंने कहा कि इन्हीं तानों की वजह से वह तनाव में रहने लगा था।

Tags:    

Similar News