UP Transfer: स्वास्थ्य महकमे में बड़ा फेरबदल, 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली नई तैनाती
UP Transfer: संयुक्त निदेशक स्तर के इन चिकित्सा अधिकारियों को अलग-अलग अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है।;
up transfer
UP Transfer: उत्तर प्रदेश में 15 चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। संयुक्त निदेशक स्तर के इन चिकित्सा अधिकारियों को अलग-अलग अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है। शनिवार को हुए तबादलों में डॉ. नेम सिंह को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से वरिष्ठ परामर्शदाता, मोती लाल नेहरु मण्डलीय चिकित्सालय, प्रयागराज भेजा गया है।
वहीं संयुक्त निदेशक, यूपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ डॉ. अरुण सिंघल को वरिष्ठ परामर्शदाता, यूएचएम चिकित्सालय, कानपुर नगर में तैनाती दी गयी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मथुरा डॉ. अशोक कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय, कानपुर नगर भेजा गया है। जिला कुष्ठ अधिकारी अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुरादाबाद डॉ. ब्रम्ह सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय, चित्रकूट डॉ. वंदना श्रीवास्तव को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय जौनपुर के पद पर भेजा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफफरनगर डॉ. अरविंद कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मुजफफरनगर बनाया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महोबा डॉ. अनिल कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, सीतापुर के पद पर नई तैनाती दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बुलंदशहर डॉ. विनय कुमार सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, महोबा डॉ. सत्यपाल सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला महिला चिकित्सालय, महोबा में नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या डॉ. धीरेंद्र कुमार शर्मा को वरिष्ठ परामर्शदाता, श्रीराम चिकित्सालय, अयोध्या के पद पर तैनाती दी गयी है। संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ डॉ. सुनील कुमार रावत को वरिष्ठ परामर्शदाता, 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, बीकेटी, लखनऊ भेजा गया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद में नियुक्ति दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर डॉ. हरपाल सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय, बरेली भेजा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कन्नौज डॉ. अवधेश कुमार जाटव को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला महिला चिकित्सालय, कन्नौज के पद पर नई तैनाती दी गयी है। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चन्दौली डॉ. रास बिहारी शरन को वरिष्ठ परामर्शदाता, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय, रामनगर, वाराणसी के पद पर नियुक्ति दी गयी है।