Lucknow University: गृह मंत्री की समिति में प्रो. आलोक राय बने सदस्य
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से गठित एक समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से गठित एक समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह उच्च स्तरीय समिति डॉ. हरेकृष्ण महताब की 125वीं जयंती के लिए गठित की गई है।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि डॉ. हरेकृष्ण महताब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख व्यक्तित्व और ओडिशा के दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें उत्कल केसरी के नाम से भी जाना जाता है। समिति की जिम्मेदारियों में इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाना, उनकी निगरानी करना और सफल क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन व निरीक्षण प्रदान करना शामिल है।
एनसीईआरटी के सदस्य भी नामित हुए
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की महासभा के सदस्य के रूप में भी प्रो. आलोक कुमार राय को नामित किया गया है। उनका कार्यकाल पांच नवंबर, 2024 से शुरू होकर तीन वर्षों तक चलेगा। यह नामांकन भारत सरकार के शिक्षा मंत्री ने संघ के नियम तीन (चतुर्थ) और तीन (अष्ठम) के प्रावधानों के तहत किया है।