Agniveer Bharti 2025: लखनऊ में 10 जनवरी से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली, सेना ने जारी किया शेड्यूल
Agniveer Bharti 2025: भर्ती रैली की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ सभी दस्तावेज की मूल और एक फोटोकॉपी सेट लाना अनिवार्य होगा।;
Agniveer Bharti 2025: सेना में अग्निवीर बनने का युवा का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। राजधानी लखनऊ के छावनी के एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में दस से 19 जनवरी तक अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैली होगी। रैली में अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होनी है। अग्निवीर भर्ती की यह उत्तर प्रदेश में पांचवीं रैली होगी।
लखनऊ के छावनी में होने वाली इस रैली में बीते साल अप्रैल में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के क्वालीफाई अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। भर्ती रैली में 13 जनपदों के लगभग दस हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सेना के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है। भर्ती रैली में लखनऊ, बाराबंकी, कानपुरनगर, उन्नाव, फतेहपुर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, कन्नौज, बांदा, गोंडा और कानपुर देहात के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
दस्तावेजों की होगी जांच
भर्ती रैली की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ सभी दस्तावेज की मूल और एक फोटोकॉपी सेट लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को नियत तिथि पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में मध्य रात्रि दो बजे तक रिपोर्ट करना होगा। सेना ने अभ्यर्थियों को यह सलाह दी है कि वह इस भर्ती को लेकर दलालों के चक्कर में न आएं।
अलग-अलग तिथियों पर होगी अभ्यर्थियों की भर्ती रैली
राजधानी लखनऊ के छावनी के एएमसी स्टेडियम में आगामी 10 से 19 जनवरी तक भर्ती रैली का आयोजन होगा। इस भर्ती रैली में अलग-अलग जनपदों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग तिथियों में शामिल किया जाएगा। जिसके चलते सेना ने कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
10 जनवरी 2025ः कानपुर नगर जिले के तहत कानपुर, घाटमपुर, नरवल व बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थियों की जनरल ड्यूटी की रैली।
11 जनवरी 2025ः फतेहपुर जनपद के तहत बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील। गोंडा जिले के तहत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील अभ्यर्थियों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
12 जनवरी 2025ः कन्नौज जनपद के तहत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील। इसके साथ ही हमीरपुर जनपद के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेराला और मोदहा तहसील के अभ्यर्थियों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
13 जनवरी 2025ः राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज, लखनऊ और सरोजिनी नगर तहसील। उन्नाव जनपद के तहत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के अभ्यर्थियों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।
14 जनवरी 2025ः कानपुर देहात जनपद के तहत डेरापुर, अकबरपुर, रसूलाबाद, मैथा, सिकंदरा और भोगनीपुर तहसील। महोबा जनपद के तहत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के अभ्यर्थियों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
15 जनवरी 2025ः औरैया जनपद के तहत औरैया, बिधूना, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के तहत बांदा, नरैनी, बबेरू, अतर्रा और पैलानी तहसील के अभ्यर्थियों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
16 जनवरी 2025ः बाराबंकी जिले के तहत तहसील नवाबगंज, सिरौली गौसपुर, फतेहपुर, रामनगर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़। चित्रकूट जनपद के तहत मानिकपुर, कर्वी, मऊ और राजापुर तहसील के अभ्यर्थियों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
17 जनवरी 2025ः सभी 13 जनपदों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर तकनीकी की भर्ती रैली।
18 जनवरी 2025ः सभी 13 जनपदों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर कार्यालय सहायक की भर्ती रैली।
19 जनवरी 2025ः सभी 13 जनपदों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8 और कक्षा 10 उत्तीर्ण) की भर्ती रैली।