Lucknow Crime: गद्दे के शोरूम में अचानक लगी आग, 6 गाड़ियों ने पाया काबू

Lucknow Crime: शोरूम में आग कैसे लगी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-31 19:07 IST

आग बुझाते कर्मचारी। Photo- Newstrack

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के रहीम नगर इलाके में मंगलवार की शाम एक गद्दे के शोरूम में आग लग गई। धुआं निकलता देख दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बताया गया कि गद्दा शोरूम के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। पहले कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाने के प्रयत्न शुरू किए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुल 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

कैसे लगी आग, स्पष्ट नहीं

शोरूम में आग कैसे लगी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि फायर विभाग की तरफ से अभी तक आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि कुल 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

ग्राउंड फ्लोर कराया गया खाली

रहीम नगर चौराहे के पास मोना फर्निशिंग नाम से शोरूम है। इसकी पहली मंजिल में गोदाम बना हुआ है। मंगलवार की शाम इसी में आग लगी है। आग बढ़ती देख शोरूम कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्राउंड फ्लोर पर रखे सामान को बाहर निकाला है। वहीँ, आग लगने से शोरूम के भीतर भी धुआं भर गया। नतीजतन बचाव कार्य में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर टेंडर ने मशीन की मदद से शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में भरे धुएं को बाहर निकाला। इसके बाद कर्मचारी और आस-पास के लोगों ने शोरूम से सामान निकालना शुरू किया।

Tags:    

Similar News