UP News: महंत राजू दास का सपा नेताओं ने फूंका पुतला, मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कहा था अपशब्द
UP News: समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में महंत राजू दास का पुतला फूंका।;
UP News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ महंत राजू दास के अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में महंत राजू दास का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास की तस्वीर को जूतों से रौंदा और उस पर थूका। इसके साथ ही सपा छात्र सभा के नेताओं ने महंत राजू दास के खिलाफ नारेबाजी भी की।
नेताओं ने ‘राजू दास की दवाई, जूता, चप्पल और पिटाई’ का नारा लगाया। सपा नेता ने मंहत राजू दास को पाखंडी बताया। पुतला फूंकने के साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने राजू दास से माफी मांगने को कहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपषब्द किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर रह चुके शख्स के खिलाफ ऐसी टिप्पणी निंदनीय है। इस तरह की घटिया मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को खुद को महंत या बाबा कहना गलत है। उन्होंने देशभर के साधु-संतों से मांग की है कि राजू दास को तत्काल महंत समाज से निष्कासित कर दिया जाए।
पाखंडी धार्मिक नहीं हो सकता
सपा नेता महेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी पाखंडी धार्मिक व्यक्ति नहीं हो सकता है। उन्होंने महंत राजू दास को पाखंडी करार दिया। उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव बजरंगबली के भक्त थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यदि धार्मिक हैं तो महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायें और उन्हें जल्द जेल भेजें। साथ ही उन्होंने संत समाज से अपील की है कि राजू दास को साधु बिरादरी से भी बाहर कर दिया जाए।