Lucknow Crime: एक गाड़ी में माल लोड कर दूसरी का कराते थे वजन, दो गाड़ियों के एक ही नंबर से करते थे खेल, 8 गिरफ्तार

Lucknow Crime: डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि वेन्स इंफ्रा लिमिटेड नामक कम्पनी अहिमामऊ में शहीद पथ के पास स्थित राज्य आपदा प्रबंधन अथारिटी की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रही है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-31 17:30 IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी और बरामद किए गए एक ही नंबर के डीसीएम। Photo- Newstrack 

Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो एक ही नंबर के दो डीसीएम लेकर चलते थे और एक गाड़ी में सामान लादकर दूसरी गाड़ी का वजन कराते थे। आरोपी दो गाड़ियां भी एक ही नंबर की रखते थे जिससे किसी को शक न हो। सूचना के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। पूरी घटना का मास्टरमाइंड राजीव पांडेय अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है उसकी तलाश में भी टीमें लगी हैं। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तार किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस वार्ता कर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी दी है। फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ऐसे करते थे वारदात

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि वेन्स इंफ्रा लिमिटेड नामक कम्पनी अहिमामऊ में शहीद पथ के पास स्थित राज्य आपदा प्रबंधन अथारिटी की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रही है। बिल्डिंग से निकले स्क्रैप के सामान को वाहन संख्या UP13DT0598 में भरकर तौल कराने के लिए ले भेजा जाता है। सारा खेल यहीं से शुरू होता है। आरोपी माल एक डीसीएम में लोड करते थे लेकिन धर्मकांटे पर उसी तरह का दिखने वाला एक ही नंबर का दूसरा डीसीएम लेकर तौल करवाते थे। दूसरे डीसीएम में सामान कम रहता था। इसी तरह आरोपी स्क्रैप में घपलेबाजी कर लगातार सामान गायब कर रहे थे। इस पूरे खेल का मास्टर माइंड राजीव पाण्डेय था। यही आरोपी सामान का खरीददार था। फ़िलहाल आरोपी राजीव अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

लखनऊ के बाहर के हैं सभी आरोपी

जाँच में सामने आया है कि पुलिस ने जिन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है वह सभी लखनऊ के बाहर के रहने वाले हैं। इनमें सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज निवासी युसुफ, उसी जिले का अकरम, अब्दुल रब, गोरखपुर का रुपेश यादव, महराजगंज का संजय, बाराबंकी का रामजी और सिद्धार्थनगर का नफीस, गोंडा का समसुल्ला शामिल है। आरोपी अब्दुल रब और समसुल्ला के खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। सूचना के आधार पर पुलिस ने यह पूरा खुलासा किया है। इसमें सुशांत गोल्फ सिटी SHO अंजनी कुमार मिश्रा की टीम के साथ ही डीसीपी साउथ की सर्विलांस सेल ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

Tags:    

Similar News