Lucknow News: भारतेंदु नाट्य अकादमी में इन देशों के रंगमंच की पढ़ाई होगी शुरु
Lucknow News: भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक विपिन कुमार ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को शुरु करने की जरुरत काफी समय से महसूस हो रही थी। अकादमी के अध्ययन मंडल की बैठक के बाद हुई शिक्षा परिषद की बैठक में विशेषज्ञों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।;
Lucknow News: विदेशी रंगमंच की कला को सीखने के इच्छुक कलाकारों के लिए खुशी की खबर है। राजधानी के भारतेंदु नाट्य अकादमी में इंडोनेशिया, इंग्लैंड सहित अन्य देशों के रंगमंच की पढ़ाई कराई जाएगी। अकादमी की शिक्षा परिषद बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
विद्यार्थी सीखेंगे अभिनय का तुलनात्मक अध्ययन
गोमतीनगर स्थित बीएनए में अब भारतीय रंगमंच के साथ एशिया, ग्रीक और दुनिया के अन्य देशों में अभिनय का तुलनात्मक अध्ययन भी कराया जाएगा। मौजूदा समय में यहां नाट्य विधा में पीजी पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जा रही है। नाट्य शास्त्र एवं भारतीय पारंपरिक रंगमंच, आधुनिक भारतीय रंगमंच, पाश्चात्य रंगमंच, अभिनय, निर्देशन, स्टेज क्राफ्ट, प्रोडक्शन प्रोसेस आदि विषय भी यहां पर पढ़ाए जाते हैं।
बीएनए में होती इन विषयों की पढ़ाई
अकादमी में पाश्चात्य रंगमंच के तहत ग्रीक और रोमन नाटक का विशेष अध्ययन, 17वीं शताब्दी तक नाटक के विकास का सामान्य अध्ययन, रंगमंच के संदर्भ में नाटकों की संरचना का अध्ययन और विश्लेषण, अंधकार युग से 15वीं शताब्दी तक यूरोप में मध्यकालीन काल के नाटक के बारे में पढ़ाया जाता है। पाठ्यक्रम में ग्रीक नाटकों का अध्ययन, 15वीं से 17वीं शताब्दी तक नाटक की विभिन्न प्रवृत्तियों का अध्ययन, मार्लो, बेन जानसन, शेक्सपियर के नाटकों के नाटकों का विस्तृत अध्ययन व पश्चिमी नाटक में सौंदर्यशास्त्र भी शामिल है। काफी समय से पाठ्यक्रम को अपडेप करने पर विचार हो रहा था।
दुनिया के रंगमंच का अपडेट कोर्स तैयार होगा
शिक्षा परिषद बैठक में निदेशक बिपिन कुमार, प्रशिक्षक डा. सुमित श्रीवास्तव, डा. हिमांशु द्विवेदी, डा. नवदीप कौर, अजय मलकानी, प्रो. सुरेश भारद्वाज, अभिराम भड़मकर व मनोज मिश्रा शामिल हुए। भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक विपिन कुमार ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को शुरु करने की जरुरत काफी समय से महसूस हो रही थी। अकादमी के अध्ययन मंडल की बैठक के बाद हुई शिक्षा परिषद की बैठक में विशेषज्ञों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके तहत दुनिया के रंगमंच का अपडेट कोर्स तैयार किया जाएगा।
क्रेडिट स्कोर में होगा बदलाव
बीएनए के प्रशिक्षक डॉ. सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि क्रेडिट स्कोर में भी बदलाव किया गया है। अब किस विषय में कितने दिन और अवधि तक लेक्चर व प्रैक्टिकल कराया जाएगा, इसे भी तय किया गया है। शिक्षा परिषद के प्रस्ताव को अब अकादमी की समिति में रखा जाएगा।