Lucknow: चोरी के आरोप में पेड़ से बांध दो युवकों को बेरहमी से पीटा, लोगों ने बनाया वीडियो...पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट
Lucknow Viral Video: लखनऊ पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के आधार पर दोनों युवकों से मारपीट करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क (Gautam Buddha Park) में गुरुवार (18 जनवरी) को दो युवकों को पेड़ से बांधकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो में पीड़ित युवक खुद को निर्दोष बताकर माफी मांगता नजर आ रहा है। लेकिन, उसकी एक नहीं सुन रहे। लगातार पिटाई करने में लगे हैं।
लखनऊ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। चौक पुलिस ने तीन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मो. अहद शाम, सैफ अली और सौरभ सागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया। पिटने वाले युवकों पर आरोप है कि, स्मैक पीने के चलते उसने सामान चोरी की थी, जिससे नाराज काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें पेड़ में बांधकर पीटा।
पुलिस ने क्या बताया?
लखनऊ के चौक पुलिस इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि, 'वीडियो की जांच के आधार पर दोनों युवकों से मारपीट करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया, आरोपित शहर के बुद्धा पार्क में काम करने वाले मजदूर हैं। इन आरोपियों ने युवकों पर कपड़े चोरी का आरोप लगाया। फिर पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। आरोपी सीतापुर के देवरिया कला निवासी मोहम्मद अहदशाम, सीतापुर के बहलोलपुर निवासी मोहम्मद सैफ अली और मुरादाबाद बिलारी के सौरभ सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है।'जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवकों पर नशा करने का आरोप लगा है। गिरफ्तार आरोपियों का कहना है स्मैक से नशा के लिए ये लोग चोरी करते हैं। इसी वजह से उन दोनों की पिटाई की गई। अब जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा कि, वास्तविक में मामला क्या है।